मंगलवार, 27 अगस्त 2013

नगर परिषद में वाहनो की निकाली जा रही है हवा

नगर परिषद में वाहनो की निकाली जा रही है हवा

लोग परेशान आये दिन होते है झडपे

बाड़मेर 27 अगस्त। नगर परिषद बाड़मेर मे सुरक्षा कर्मी परेशानी का कारण बना हुआ है। काम कम ओर रोब ज्यादा दिखाता नजर आ रहा है। विभाग मे सुरक्षा कर्मी विभाग की सुविघा के लिये लगाया है। ये सुरक्षा कर्मी पहले तो स्वयं ध्यान नही देता ओर बाद में वाहनो की हवा निकाल कर लोगो को परेशान कर रहा है। इसको लेकर जब पार्षद ने मना किया तो वो उसके सामने अड़ गया। इस पर परिषद आरआर्इ सुरेन्द्र माथुर ने आकर बीच बचाव कर मामले को शान्त करवाया। नगर परिषद द्वारा लगाये गये सुरक्षा कर्मी सुरक्षा के बजाये लोगो को परेशान करने में ज्यादा विश्वास रख रहा है। परिषद में अपने कार्य के लिये आने वाले व्यकित को पहले इस सुरक्षा कर्मी से बहस करनी पड रही है। जबकि विभाग की ओर से पार्किग को लेकर कोर्इ दिशा निर्देष का बोर्ड तक नही लगा हुआ है। ऐसे मे सुरक्षाकर्मी की ओर से अपनी हिसाब ओर मनमर्जी से से आने वाले को गाड़ी पार्क करनेे के निर्देश देता नजर आता है। कोर्इ नही माने तो उस गाडी की हवा निकाल कर आम नागरीको को परेशान किया जा रहा है। सोमवार को एक पार्षद ओर इस कार्मीक के बीच काफी बहस हुर्इ जिससे आखिर में परिषद के आरआर्इ सुरेन्द्र माथुर ने बीच बचाव कर मामले को निपटाया। हवा निकालने के साथ साथ इस सुरक्षाकर्मी की द्वारा हाथ में डण्डा भी है जो आने वाले को दिखाया जाता है। इतना सब कुछ होने ओर शिकायतो के बावजुद भी विभाग की ओर से कोर्इ कार्यवाही नही की जा रही है जिससे इस सुरक्षाकर्मी के हौसले ओर बुलन्द हो गये है ओर कर्इ मामलो में गाली गल्लोच करने की जानकारी भी लोगो द्वारा दी गर्इ है। इस सबंध मे कर्इ नागरीको ने परिषद के अधिकारीयो का इनके हटाने की मांग कर इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें