जालोर। हमे वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो को अंगीकार करना होगा। यह बात भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने मलकेश्वर मठ में वीर शिरोमणी दुर्गादास राठौड़ जयंती समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि कही।
राठौड़ ने कहा कि हमें समय के अनुसार बदलना होगा और अपनी पहचान बनानी होगी।उन्होंने सभी को आपस में ईष्र्या का भाव छोड़कर एक-दूसरे का सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि वीर दुर्गादास ने साधारण परिवार में जन्म लेकर अपनी कत्तüव्यनिष्ठा, वीरता, त्याग, स्वामीभक्ति और कर्मठता के बल पर इतिहास के पन्नों में अपना नाम अमर कर दिया।राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।
उनहोंने कहा कि वर्तमान में सिर कटाने की नहीं, सिर गिनाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अघिकारी पीआर पंडत ने वीर दुर्गादास राठौड़ और वीर पुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। विशिष्ठ अतिथि रामसिंह चारणीम ने जालोर को वीरों की धरती बताते हुए स्वामीभक्त दुर्गादास के आदर्शो को अपनाने व जीवन में आत्मसात करने को कहा।
कार्यक्रम में साहित्यकार हरिशंकर राजपुरोहित व कॉलेज व्याख्याता हरिसिंह राजपुरोहित ने वीर दुर्गादास राठौड़ की जीवनी पर प्रकाश डालते उनके शौर्य, वीरता, स्वामीभक्ति व मातृभक्ति समेत उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक रवीन्द्रसिंह बालावत ने अतिथियों को स्वागत किया व कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।उन्होने पीआर पंडत के आईएएस बनने व रामसिंह चारणीम की ओर से दक्षिण भारत में वीरमदेव शिक्षण संस्थान को लेकर कार्यक्रम आयोजन करने पर शब्दों के माध्यम से उनका अभिनंदन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के नाते महेन्द्रसिंह प्रभू, कर्णवीरसिंह भाद्राजून व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को माल्यार्पण कर, साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ईश्वरलाल शर्मा, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह आर्य, संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शांतिलाल दवे, कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपसिंह धनानी, घनश्यामसिंह राठौड़, भाजपा जिला महामंत्री चिरंजीलाल दवे, बंशीलाल सोनी, पदमाराम चौधरी, महीपालसिंह चारण, ओमप्रकाश अग्रवाल, मगनलाल परिहार, मधुसूदन व्यास, गोविंदसिंह मंडलावत, केएन भाटी, क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी, गणपतसिंह, श्रवणसिंह बालोत, जितेन्द्रसिंह चौरा, चैनकरणसिंह करणोत, रूपराज पुरोहित, दलपतसिंह धवला, महेन्द्रसिंह रातड़ी, सुखदेव जीनगर, उगमसिंह बालावत, दिपेश सिद्धावत समेत कई जने मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गणपतसिंह मंडलावत ने किया। विक्रमसिंह करणोत ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों को आभार जताया।
सांचौर. राव बल्लुजी छतरी पर राजपूत युवा बिग्रेड की ओर से वीर दुर्गादास जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में वीर दुर्गादास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गएप्रेमसिंह टीटोप ने प्रार्थना की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष विजयपालसिंह दांतिया ने वीर दुर्गादास के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतरने की बात कही।इस अवसर पर देवीसिंह, ईश्वरसिंह, महेन्द्रसिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें