कैंसर के कारणों पर नई सफलता
लंदन। वैज्ञानिकों का कहना है कि कैंसर पर चल रहे शोध में कुछ ऎसे तथ्य सामने आए हैं जो इस बीमारी के कारणों का पता लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ट्यूमर के Êयादातर मामलों में होने वाली 21 आनुवांशिक तब्दीलियों का पता लगाया है। अनुवांशिक कोड में अचानक हुआ बदलाव आम तौर पर होने वाले 30 प्रकार के कैंसर के लगभग 97 फीसदी मामलों में जिम्मेदार कारक होता है। इन परिवर्तनों की वजह पता लगा लिए जाने से कैंसर के नए इलाज ढूंढे जा सकेंगे। धूम्रपान इन कारणों में से एक है लेकिन ऎसे अन्य तमाम कारण हो सकते हैं जिनका पता नहीं है। कैंसर रिसर्च यूके का कहना है कि ये एक महत्वपूर्ण अध्ययन है।
कैंसर का जन्म: कैंसर जिनोम के अध्ययन के इस बड़े प्रयास में शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम कैंसर को जन्म देने वाले बदलावों को समझने की कोशिश कर रही थी। कैंसर के बहुत सारे रूप हैं लेकिन उनके कारणों का पता अब भी नहीं है। अल्ट्रा वायलेट रेडियेशन और धूम्रपान डीएनए में बदलाव पैदा करते हैं जो कैंसर का जोखिम बढ़ाता है।
इनका कहना है
ब्रिटेन के में हो रहे इस शोध के बारे में सर माइक स्ट्रैटन कहते हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। कैंसर जिनोम के भीतर ही वो निशान छिपे हैं जो हमें बता सकते हैं कि किस वजह से कैंसर हुआ है। कैंसर संबंधी शोध के लिए ये बहुत ही अहम उपलब्धि है। ये हमें उन क्षेत्रों तक ले जा रहा है जिनके अस्तित्व के बारे में हमें पहले से पता नहीं था।
अनसुलझे सवाल
लंदन। वैज्ञानिकों का कहना है कि कैंसर पर चल रहे शोध में कुछ ऎसे तथ्य सामने आए हैं जो इस बीमारी के कारणों का पता लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ट्यूमर के Êयादातर मामलों में होने वाली 21 आनुवांशिक तब्दीलियों का पता लगाया है। अनुवांशिक कोड में अचानक हुआ बदलाव आम तौर पर होने वाले 30 प्रकार के कैंसर के लगभग 97 फीसदी मामलों में जिम्मेदार कारक होता है। इन परिवर्तनों की वजह पता लगा लिए जाने से कैंसर के नए इलाज ढूंढे जा सकेंगे। धूम्रपान इन कारणों में से एक है लेकिन ऎसे अन्य तमाम कारण हो सकते हैं जिनका पता नहीं है। कैंसर रिसर्च यूके का कहना है कि ये एक महत्वपूर्ण अध्ययन है।
कैंसर का जन्म: कैंसर जिनोम के अध्ययन के इस बड़े प्रयास में शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम कैंसर को जन्म देने वाले बदलावों को समझने की कोशिश कर रही थी। कैंसर के बहुत सारे रूप हैं लेकिन उनके कारणों का पता अब भी नहीं है। अल्ट्रा वायलेट रेडियेशन और धूम्रपान डीएनए में बदलाव पैदा करते हैं जो कैंसर का जोखिम बढ़ाता है।
इनका कहना है
ब्रिटेन के में हो रहे इस शोध के बारे में सर माइक स्ट्रैटन कहते हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं। कैंसर जिनोम के भीतर ही वो निशान छिपे हैं जो हमें बता सकते हैं कि किस वजह से कैंसर हुआ है। कैंसर संबंधी शोध के लिए ये बहुत ही अहम उपलब्धि है। ये हमें उन क्षेत्रों तक ले जा रहा है जिनके अस्तित्व के बारे में हमें पहले से पता नहीं था।
अनसुलझे सवाल
कैंसर रिसर्च यूके में मुख्य वैज्ञानिक प्रोफेसर निक जोन्स का कहना है, हमें पता है कि धूम्रपान और अल्ट्रा वायलट किरणें डीएनए में खराबी पैदा कर सकती हैं जो कैंसर की वजह बन सकता है लेकिन कैंसर के बहुत सारे रूप हैं जिनके बारे में ये नहीं पता है कि ये किस वजह से होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें