गुडा बालोतान
कवराड़ा गांव में रविवार को रावणा राजपूत सेवा संस्थान सिलावटी ब्लॉक कवराड़ा के तत्वाधान में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भाद्राजून ढाणी स्थित कृष्णा गौशाला के महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम रामचंद्र गरवा ने की। वही एसीबी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया, परिवहन एओ विजयसिंह सिसोदिया, रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष मोहब्बतसिंह परिहार, समाज सेवी दलपतसिंह सांखला व रावणा राजपूत समाज तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
प्रतिभावान सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों ने सामाजिक उत्थान, राजनीति में समाज की भूमिका, समाज में स्वरोजगार, सामाजिक शिक्षा एवं समाज के संगठन को लेकर चर्चा की। वहीं एसीबी पुलिस निरीक्षक जितेन्द्रसिंह मेड़तिया ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के साथ समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। परिवहन एओ विजयसिंह ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने वाले सम्मेलन का आयोजन कर शिक्षा, एकता व संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया। जिलाध्यक्ष मोहब्बतसिंह ने सामाजिक एकता को मजबूत करने का आहवान करते हुए राजनैतिक क्षेत्र में रावणा राजपूत समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। एसडीएम रामचंद्र गरवा ने कहा कि कोई भी समाज पूर्ण रूप से शिक्षित नहीं होगा, तब तक समाज का विकास आगे नहीं बढ़ सकता । शिक्षित समाज में ही प्रतिभाएं आगे आती है। समाज सेवी दलपतसिंह सांखला ने भी समाज के प्रति शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम समापन पर महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज ने समाज में नशा प्रवृत्ति को त्यागने की बात कही। भामाशाहों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव किशनसिंह राठौड़, कवराड़ा सरपंच जयसिंह दहिया, मंगलसिंह भाटी रोड़ला, अचलसिंह सिसोदिया पादरली, सिलावटी ब्लॉक युवा अध्यक्ष शैतानसिंह राठौड़, प्रभुसिंह पंवार चुण्ड़ा, बाबूसिंह गुडा इन्द्रपुरा, जेठूसिंह पांचोटा, महेंद्रसिंह, नारायणसिंह, तुलसीसिंह, रतनसिंह सहित रावणा राजपूत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें