मंगलवार, 13 अगस्त 2013

भरूच की समुद्री सीमा पर कमांडो टीम तैनात

भरूच।देश की राजधानी नई दिल्ली में आतंकवादी संगठनों की ओर से हमला करने की दी गई धमकी के बाद पूरे गुजरात राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वलसाड़ के दरिया से 13 आतंकवादियों के घुसने की आईबी रिपोर्ट के बाद भरूच जिले में भी कड़ी सर्तकता बरती जा रही है। भरूच की समुद्री सीमा पर कमांडो टीम तैनात
सोमवार को जिले के पुलिस प्रशासन में काफी हलचल देखने को मिली। जिले की समुद्री सीमा पर कमांडों की टीम को आनन-फानन में तैनात कर दिया गया साथ ही मरीन पुलिस के जवानों को भी तटीय क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया। सोमवार को जिले के 42 स्थानों पर पुलिस की ओर से कड़ी नाकेबंदी कर सघन जांच पड़ताल शुरू की गई।

भरूच पुलिस अधीक्षक विपीन आहिर ने बताया कि सायबर कैफे, रेलवे व बस स्टेशनों पर कड़ी जांच की जा रही है। जगह-जगह पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दरिया किनारे भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। दहेज मे दरिया किनारे कमांडों की टीम तैनात की गई है। जिले में आतंकवादियों के घुसने के सभी रास्तों पर रोक लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें