मंगलवार, 27 अगस्त 2013

मारपीट मामले में उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

चित्तौडगढ़। कोतवाली थाना में सोमवार रात दो लोगों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के सिलसिले में एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मियों को मंगलवार निलंबित किया गया। मारपीट मामले में उपनिरीक्षक सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास ने बताया कि बीती रात शहर में दो युवकों को कोतवाली पुलिस आपस में झगड़ा करते हुए हिरासत में लेकर थाने लाई थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अशोक रायका एवं हिन्दू जागरण मंच के विभाग संयोजक विश्नाथ टाक आए एवं हेड कांस्टेबल भारत सिंह के साथ धकका मुककी कर दी ।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराने और तनाव के मद्देनजर तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही इस मामले की जांच भदेसर के उप अधीक्षक छोटूलाल मीणा को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी। मालुम हो कि सोमवार रात इस घटना के बाद कोतवाली के बाहर संघ के जिला प्रचारक पृथ्वी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष सीपी जोशी सहित संघ के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक प्रदर्शन किया था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें