बुधवार, 24 जुलाई 2013

रिश्वत लेते पटवारी और ऐ एस आई गिरफ्तार

  रिश्वत लेते पटवारी और ऐ एस आई गिरफ्तार
श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को एक पटवारी को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अधिकारियों सूत्रों ने बताया कि चक3 एनआरडी के पौंग बांध विस्थापित साकेत सिंह और उसके भाई जगदीश सिंह को चक चार डी मे स्थित पौंग बांध विस्थापित जनक सिंह पिता की मृत्यु के बाद उनकी 25 बीघा जमीन की खातेदारी के हक के लिए रामपुरा न्योला हलके के पटवारी से रिपोर्ट चाहिए थी।

इसकी एवज मे पटवारी प्रकाश सिंह उनसे 15 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। बाद में दस हजार रूपए में सौदा तय हुआ। ब्यूरो के गंगानगर चौकी में पुलिस उपअधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि इसकी शिकायत 22 जुलाई को साकेत सिंह ने ब्यूरो से की। मंगलवार को शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें दस हजार रूपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई।

उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने अपना जाल बिछा कर बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे साकेत सिंह को सूरजगढ़ में इलाहाबाद बैंक वाली गली में स्थित एक भव्य मकाकन में प्रकाश सिंह के निजी कार्यालय में भेजा जहां ब्यूरो के दल ने साकेत सिंह से दस हजार रूपए लेत प्रकाश सिंह को दबोच लिया और उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

एएसआई 5 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को रींगस थाने के एएसआई बल्ला राम मीणा को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

एसीबी महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी प्रकाशचंद निवासी वार्ड नं 2 रींगस ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके खिलाफ उसके पड़ौसी श्रवण कुमार ने रींगस थाने में उसके परिवारजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। यह मामला आपस में जमीन के विवाद से संबंधित है। मुकदमे की तफतीश एएसआई बल्ला राम मीणा कर रहे थे।

एएसआई ने परिवारवालों को थाने बुलाया और कहा कि मुकदमें से निकालने के लिए छ हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी,जिसमें से पांच हजार रूपए बुधवार को देने व एक हजार रूपए बाद में देना तय हुआ था। शिकायत के बाद एसीबी टीम ने एएसआई बल्ला राम मीणा को पांच हजार रूपए की लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें