मंगलवार, 30 जुलाई 2013

जैसलमेर महिला व बच्ची को भगाकर ले जाने वाला आरोपी मुम्बई से गिरफतार,

महिला व बच्ची को भगाकर ले जाने वाला आरोपी मुम्बई से गिरफतार,


परिजनों को सुपुर्द की माँ बेटी


जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की परिवादी द्वारा पेश की कि दिनांक सप्ताह पूर्व को उसकी पत्नी व बच्ची को घेंवरराम पुत्र चुतराराम भार्गव नि0 नोख जिला जैसलमेर शादी की नियत से भगा कर ले गया हैं जिसके साथ मेरी बच्ची भी हैं। उसके साथ कोर्इ भी घटना हो सकती हैं। जिस पर थाना में आरोपी घेंवरराम के विरूद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रयाग भारती स0उ0नि0 को सुपुर्द किया गया।
उक्त घटना को जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी द्वारा गंभीरता से लेते वृताधिकारी जैसलमेर सायरसिंह के सुपरवीजन में हरीश राठौड़ थानाधिकारी कोतवाली जैसलमेर, प्रयाग भारती सउनि, दिनेशकुमार कानि0, पवनी महिला कानि0 की टीम गठित कर मुल0 व भगवर्इया की तलाश मुम्बर्इ भेजी गर्इ तथा कानि0 माधोसिंह व मुकेश बीरा को संदिग्धान के मोबार्इल नम्बरों की काल डिटैल मंगवार्इ जाकर उनका विश्लेषण कर संदिग्ध नम्बरों की लोकेशन ली जाकर गठित टीम के सदस्यों को समय समय पर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।जिस पर टीम द्वारा लगातार एवं सुझबुझ से कार्यवाही करते हुए अपहरणकर्ता घेंवरराम एवं महिला व बच्ची को मुम्बर्इ से दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया तथा बाद पुछताछ महिला व बच्ची को उसके परिवार को सुपूर्द किया गया तथा मुलजिम से पुछताछ जारी हैं।


ऐसे हुआ पर्दाफाश - संदिग्ध नम्बरों के विश्लेषण में एक संदिग्ध नम्बर मिलने पर उसकी लोकेशन ली गर्इ तो आरोपी का टिम्भुर्णी जिला शौलापुर (महाराष्ट्र) होने की जानकारी मिलने पर प्रयाग भारती सउनि मय कानि0 दिनेश कुमार, पवनी महिला कानि0 ने टिम्भुर्णी पहुंच, बड़ी सर्तकता व सावधानी के साथ आरोपी घेंवरराम पुत्र चुतराराम भार्गव नि0 नोख जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से भगवर्इया मय बच्ची के बरामद कर जैसलमेर लाये। मुल0 को आज पेश अदालत किया जहां न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें