बुधवार, 24 जुलाई 2013

विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत


विषाक्त पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत 
दस वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दवाई के साथ खा लिया था


बाड़मेर बाड़मेर जिले के नांद गांव में मंगलवार को एक विवाहिता ने जहर खा लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक विवाहिता दवा के साथ जहर खा गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया, लेकिन विवाहिता ने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक धर्मी देवी पत्नी रामचंद्र जाट निवासी नांद अपने घर पर थी और परिवार के सभी लोग खेत में निदान कर रहे थे। जब रामचंद्र का छोटा भाई घर पर पहुंचा तो विवाहिता के मुंह में झाग आ रहे थे। इस पर परिवार के लोग बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए लेकिन यहां इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। शेष त्न पेज १५

इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर थाने से पुलिस अस्पताल पहुंची और विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना की सूचना विवाहिता के पीहर पक्ष सनावड़ा दी गई। देर शाम सनावड़ा से पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता ने दवा के साथ जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें