इजरायली सेना एक बार फिर से सोशल नेटवर्किग साइट के कारण विवादों में घिर गई है। इस बार चार महिला सैनिकों को अंडरवियर पहन कर और हथियार के साथ फोटो खिंचवा कर फेसबुक पर अपलोड करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इजरायली सेना ने इस मामले को अशोभनीय व्यवहार माना है।
महिलाओं के इस ग्रुप को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई मीडिया में आई रिपोर्ट के बाद की है। यह तस्वीरें इजरायली न्यूज एजेंसी साइट वाला पर प्रकाशित की गई हैं। इसमें चार महिला सैनिक बिना कपड़ों के सिर्फ अंडरवियर में दिख रही हैं। उनके शरीर पर युद्ध में काम आने वाले साजोसमान भी टंगे हुए हैं। ना ने कहा है सभी महिला सैनिक नई भर्तियां थीं। तस्वीरों में सैनिकों के सिर पर हेलमेट भी लगे हुए हैं।हालांकि वाला ने सभी तस्वीरों को अस्पष्ट रूप से प्रकाशित किया है। सभी की तैनाती दक्षिणी इजरायली मोर्चे पर थी। इससे पहले भी सोशल नेटवर्किग साइट पर सेना की काफी किरकिरी हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें