रविवार, 16 जून 2013

गठबंधन टूटने से आडवाणी नाराज

गठबंधन टूटने से आडवाणी नाराज

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भौंहें एक बार फिर तन गई है। आडवाणी जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन टूटने से नाराज हैं। आडवाणी ने जदयू से रिश्ता टूटने के लिए सीधे-सीधे गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

आडवाणी ने रविवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से फोन पर बात की। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक बाचतीत के दौरान आडवाणी ने कहा कि गोवा में मोदी पर फैसला जल्दबाजी में लिया गया। इसी कारण जदयू से गठबंधन टूटा है।

गौरतलब है कि गोवा में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया था। यह फैसला आडवाणी की गैर मौजूदगी में लिया गया था। इससे नाराज होकर आडवाणी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी,प्रचार समिति और संसदीय बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि उन्होंने एनडीए के चेयरमैन पद,लोकसभा की सदस्यता और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। दो दिन बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत के हस्तक्षेप के बाद आडवाणी ने इस्तीफा वापस ले लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें