रविवार, 2 जून 2013

खोजा फेफड़े के कैंसर का टीका

खोजा फेफड़े के कैंसर का टीका

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना और क्यूबा के वैज्ञानिकों की एक टीम ने फेफड़े के कैंसर के इलाज के लिए टीका ईजाद किया है। अर्जेटीना दुनिया का पहला देश होगा जहां यह टीका जुलाई से मिलना शुरू जाएगा। क्यूबा में भी इस टीके को मंजूरी मिल चुकी है। इसकी बिक्री के लिए अमरीका और एशिया के 25 देशों को लाइसेंस दिया गया है।

इस टीके को रैकोटुमोमैब नाम दिया गया है। इसका नियंत्रित क्लिीनकल ट्रायल किया जा चुका है। इसके दो वर्षो के इस्तेमाल के बाद फेफड़े के कैंसर के मरीजों के जिंदा रहने का प्रतिशत तीन गुना हो गया। यह टीका क्यूबा के आण्विक प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान और अर्जेटीना के प्रसिद्ध संस्थानों के विशेषज्ञों की मेहनत का नतीजा है। टीका कैंसर की अंतिम स्टेज और उसके अन्य अंगों में फैलने की स्थिति में इस्तेमाल किया गया। यह उन मरीजों कोभी दिया गया जिन्होंने कीमोथेरेपी व रेडिएशन से इलाज कराया व जिनकी हालत स्थिर थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें