रविवार, 9 जून 2013

धर्मशाला के संस्थापक व समाजसेवी स्व.जगदीशसिंह सिसोदिया की प्रतिमा अनावरण

"महापुरूषों व समाजसेवियों से मिलती है प्रेरणा"

पोकरण। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महापुरूषों व समाजसेवियों का स्मरण कर उनकी याद को चिरस्थाई बनाने के लिए प्रतिमा स्थापना व भवन निर्माण से भावीपीढी को पे्ररणा मिलती है। इसी से समाज सुसंस्कारित व मजबूत होता है। वे शनिवार को रामदेवरा गांव मे अखिल भारतीय रावणा राजपूत समाज ट्रस्ट धर्मशाला प्रांगण में
धर्मशाला के संस्थापक व समाजसेवी स्व.जगदीशसिंह सिसोदिया की प्रतिमा अनावरण समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि सिसोदिया जीवनपर्यत समाज की सेवा मे समर्पित रहे तथा उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने, संगठित करने व समाज में व्याप्त कुरीतियां मिटाने के लिए कार्य किया, जो आज नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि रावणा राजपूत समाज का इतिहास सेवा, त्याग व बलिदान का रहा है। उस इतिहास को याद कर भावीपीढी को भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में इजरायल के हेफा शहर में शहीद हुए हेफा हीरो दलपतसिंह को भी याद करते हुए कहा कि उनके जीवन से युवाओं को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सिसोदिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज उन्हें मरणोपरांत सम्मान देकर समाज स्वयं सम्मानित हो रहा है।

प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल
मुख्यमंत्री ने शनिवार को संस्कृति मंत्री चंदे्रशकुमारी कटोच की अध्यक्षता, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री डॉ.जितेन्द्रसिंह, राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विजयलक्ष्मी विश्Aोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान, क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद, यूआईटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जैसलमेर नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर, स्व.सिसोदिया की पत्नी राजकंवर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में तेल व प्राकृतिक गैस के अथाह भण्डार मिलने से यहां रिफाइनरी की स्थापना हुई है। जिससे न केवल प्रदेश की तरक्की होगी, बल्कि लोगों को रोजगार मिलेगा तथा उनका आर्थिक जीवन मजबूत होगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय संस्कृति हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही लोगों को इन्दिरा गांधी नहर का पानी भी उपलब्ध होगा। इससे पूर्व अखिल भारतीय रावणा राजपूत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्यामसिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत करते हुए सिसोदिया के जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह का संचालन गजेन्द्रसिंह सांखला व मनोहर महेचा ने किया। मुख्यमंत्री गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ.सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान का जैसलमेर से पोकरण पहुंचने पर सीमा सुरक्षा बल परिसर में स्थित हेलीपेड पर जिला प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक शाले मोहम्मद, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, बीएसएफ के समादेष्टा एसएल नेगी, पूर्व जिला प्रमुख नैनदान रतनू, वयोवृद्ध कांग्रेस नेता खरताराम चौधरी, सांकड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरवर खां, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सरपंच इस्माइल खां सहित नेताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें