रविवार, 9 जून 2013

सोजत एसडीएम ने एपीआरओ को मारा चांटा!



सोजत एसडीएम ने एपीआरओ को मारा चांटा! 
सीएम दौरे को लेकर सोजत में प्रदर्शनी का सामान लेकर पहुंचे थे एपीआरओ


सोजत मुख्यमंत्री के दौरे में प्रदर्शनी की तैयारियों में जुटे एपीआरओ मनोहरलाल को सोजत एसडीएम प्रेमाराम परमार ने चांटा मार दिया। एपीआरओ ने ट्रक से सामान उतारने को आदमी मांगा, जो एसडीएम को नागवार गुजरा। प्रदर्शनी का सामान से भरा ट्रक वहीं छोड़कर एपीआरओ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने में पहुंच गए। रात एक बजे मनोहरलाल ने पुलिस थाने में अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट दी है। 

इधर, एसडीएम ने मामूली कहासुनी की बात तो स्वीकार की है, लेकिन थप्पड़ मारने की बात से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार सोजत में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जवाई पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली विकास प्रर्दशनी भी लगाई जानी है। इसको लेकर रविवार देर शाम पाली से एपीआरओ मनोहरलाल प्रदर्शन सामग्री से भरा ट्रक लेकर सोजत पहुंचे। उस समय तेज अंधड़ के दौरान वहां लगा शामियाने भी गिर गए थे। इस दौरान ट्रक से सामान उतारने के लिए एपीआरओ ने वहां खड़े तहसीलदार हरिराम मेहरा से एक व्यक्ति उपलब्ध कराने की मांग की। एपीआरओ का आरोप है कि इस दौरान समीप खड़े एसडीएम प्रेमाराम परमार ने उसे थप्पड़ मार दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद मीडियाकर्मी भी सकते में आ गए। इसके बाद एपीआरओ कुछ मीडियाकर्मियों के साथ सीधे पुलिस थाने पहुंचे, जहां कुछ देर बाद एसडीएम व अन्य अफसर भी पहुंच गए। इस बीच कुछ जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए, जिन्होंने एपीआरओ से समझाइश का प्रयास किया। रात 10 बजे एपीआरओ रिपोर्ट दर्ज कराए बगैर ही थाने से बाहर निकल गए, जिनका कहना था कि घटनाक्रम से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, उनके निर्देश मिलने के बाद ही वे कोई निर्णय लेंगे।

कहासुनी हुई, थप्पड़ नहीं मारा

॥शनिवार देर शाम तेज अंधड़ के कारण सभा स्थल की तैयारियों में खलल पड़ा और अव्यवस्था हो गई। बिजली गुल होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान एपीआरओ ने जल्दी से ट्रक में लदा सामान उतारने की जिद की, जिसको लेकर कहासुनी जरूर हुई थी। मेरे द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप बेबुनियाद है। -प्रेमाराम परमार, एसडीएम, सोजत

आदमी मांगा तो चांटा जड़ा

॥ ट्रक से सामान उतारने के लिए मैने वहां खड़े तहसीलदार से एक आदमी की डिमांड की थी। मैने तो एसडीएम से बात तक नहीं की, लेकिन उन्होंने थप्पड़ मार कर मेरे साथ दुव्र्यवहार किया। मैंने विभाग के उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत करा दिया है, रात को मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दी है। -मनोहरलाल, एपीआरओ, पाली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें