रविवार, 16 जून 2013

महिलाओं ने शिविर में किया रक्तदान

महिलाओं ने शिविर में किया रक्तदान
बाड़मेर



साध्वी डॉ.विद्युतप्रभा के 50वें जन्म दिवस महोत्सव के तीसरे दिन वसी कोटड़ा 24 गांव भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कुशल वाटिका युवा परिषद के प्रचार मंत्री सुनिल छाजेड़ ने बताया कि शिविर में 63 महिलाओं व 70 पुरूषों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति उषा जैन ने कहा कि रक्तदान सभी दान में महादान है। रक्तदान से मनुष्य की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम अध्यक्ष नैनमल भंसाली ने कहा कि रक्तदान का विशेष महत्व है। रक्तदान करने वाले भाग्यशाली को शत प्रतिशत एवं कार्यक्रम कराने वाले को 75 प्रतिशत एवं अच्छे कार्य की अनुमोदना करने वाले को 50 प्रतिशत का पुण्य प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमंत सिंघल ने कहा कि 18 से 55 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। युवा परिषद के अध्यक्ष केवलचंद छाजेड़ ने स्वागत भाषण में गुरुवर्या द्वारा कुशल वाटिका के प्रेरणा की अनुमोदना करते हुए दीर्घायु होने की कामना की। महिला परिषद की अध्यक्ष नर्बदा जैन ने रक्तदान शिविर की महत्ता का संदेश बताया। कार्यक्रम में मानव सेवा संस्थान, जोधपुर एवं कुशल वाटिका बालिका परिषद का सहयोग रहा। परिषद ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक भेंट कर सम्मान किया गया।

शिविर में एकत्रित किया गया रक्त राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक व पारस ब्लड बैंक जोधपुर को सुपुर्द किया गया। संचालन मदन बोहरा ने किया। कार्यक्रम में महामंत्री किशनलाल वडेरा, संघ के वेदमल बोहरा, बाबूलाल लूणिया, चंपालाल जैन, रमेश धारीवाल, संपत भूजिंग, मुकेश जैन, पारसमल गोठी, अशोक धारीवाल सहित कुशल वाटिका युवा परिषद, कुशल वाटिका महिला परिषद, एवं कुशल वाटिका बालिका परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं शहर के नागरिक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें