गुरुवार, 20 जून 2013

पॉवर प्‍लांट लगने से राजस्‍थान पहले और ज्‍यादा सामृद्ध हो जाएगा



श्रीगंगानगर/जयपुर। पॉवर प्‍लांट लगने से राजस्‍थान पहले और ज्‍यादा सामृद्ध हो जाएगा। यहां नए रोजगार के अवसर भी मिलेगे।पूरे प्रदेश में बिजली की समस्‍या से निजात मिल जाएगी। गुरुवार सुबह सूरतगढ़ में दो नई बिजली इकाईयों का शिलान्यास करने के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी सभा को संबोधित करते हुए कहा। इससे पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि पॉवर प्‍लांट के लग जाने के बाद प्रदेश में उद्योग जगत को और बढावा मिलेगा।

सोनिया गांधी 11.30 बजे सूरतगढ़ पहुंची। वे थर्मल में 7920 करोड़ की दो नई बिजली इकाइयों का शिलान्यास की। इसके बाद सूरतगढ़ शहर में जनसभा को संबोधित करेंगी। आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. चंद्रभान कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लेने के लिए सूरतगढ़ पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार, यूपीए चेयरपर्सन गुरुवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11.30 बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगी। वहां से वे हेलीकॉप्टर से पहले थर्मल जाएंगी, जहां वे 660-660 मेगावाट की दो इकाइयों का शिलान्यास करेंगी। 7920 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रही इन इकाइयों में साढ़े तीन साल में बिजली उत्पादन शुरू होगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे, जबकि ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्रसिंह, सांसद भरतराम मेघवाल व विधायक गंगाजल मील विशिष्ट अतिथि होंगे। शिलान्यास समारोह के बाद सोनिया गांधी हेलीकॉप्टर से ही सूरतगढ़ शहर जाएंगी।

890 गांवों को मिलेगा शुद्ध पेयजल: सोनिया गांधी जायल में 2,938 करोड़ रुपए की लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) का शिलान्यास बस कुछ ही देर में करेंगी। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जायका) के सहयोग से बन रही इस महत्वाकांक्षी पेयजल परियोजना का काम 10 पैकेज में कराया जाएगा। इसे अगले चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


इस परियोजना से नागौर जिले के 6 शहर लाडनूं, परबतसर, मकराना, डीडवाना, डेगाना और कुचामन के साथ 890 गांवों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसमें परबतसर तहसील के 110 गांव, डीडवाना तहसील के 170 गांव, लाडनूं के 97, जायल के 136, मकराना के 119, डेगाना के 112 नावां तहसील के 96 गांव और नागौर तहसील के 50 गांव लाभान्वित होंगे।

इस परियोजना से 23 लाख शहरी और ग्रामीण लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। परियोजना वर्ष 2045 तक की आबादी के लिए डिजाइन की गई है। द्वितीय चरण के परियोजना जलस्रोत पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर पर स्थित नोखा दैया में 23 सौ लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का जलशोधन संयंत्र का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही 763 किमी मुख्य पाइप लाइन,1651 किमी उपमुख्य पाइप लाइन, 3886 किमी यूपीवीसी वितरण पाइप लाइन डालने का काम होगा। साथ ही 48 पंप हाउस व भूतल जलाशय, 289 उच्च जलाशय तैयार होंगे।


नागौर लिफ्ट कैनाल पेयजल परियोजना (761 करोड़ रुपए लागत) और 2,938 करोड़ रुपए लागत की राजस्थान ग्रामीण पेयजल और फ्लोराइड निराकरण परियोजना नागौर (द्वितीय चरण) के सभी काम पूरे हो जाने पर संपूर्ण नागौर जिले के नागरिकों को इंदिरा गांधी नहर से मीठा पानी मिल सकेगा।



जनसभा को भी करेंगी संबोधित: वहां वे स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगी। दोपहर तीन बजे वे जायल (नागौर) के लिए रवाना होंगी। सोनिया गांधी के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान व ऊर्जा मंत्री डॉ.जितेंद्रसिंह बुधवार शाम सूरतगढ़ पहुंच गए। पुलिस, प्रशासन व ऊर्जा विभाग के भी आला अधिकारी थर्मल व सूरतगढ़ शहर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सभी को अलर्ट कर दिया गया है। सीएम ने कांग्रेस नेताओं व पुलिस-प्रशासन की अलग-अलग बैठकें लेकर शिलान्यास समारोह व जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की। उनके साथ एडीजी आलोक त्रिपाठी, संभागीय आयुक्त आनंदकुमार, आईजी गोविंद गुप्ता, कलेक्टर श्रीराम चौरडिय़ा, प्रभारी सचिव अशोक तंवर, सांसद भरतराम मेघवाल और विधायक गंगाजल मील मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें