रविवार, 2 जून 2013

जैसलमेर हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 95 बोतले बरामद

जैसलमेर हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 95 बोतले बरामद

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देशानुसार जिले में शराब तस्करी एवं शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के रविवार को पुलिस थाना सांकडा के हल्का में 95 बोतले एवं पव्वें बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने बताया की कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी पोकरण को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि स्वरुपसिंह पुत्र सोहनसिंह राजपूत निवासी गुडडी अवैध शराब का धन्धा करता हैं जो अभी शराब की गाड़ी लेकर पोकरण की तरफ से आ रहा की थानाधिकारी साकड़ा से नाकाबन्दी करवार्इ गर्इ। दौराने नाकाबन्दी मुखबीर सूचना मिली कि स्वरुपसिंह सरहद गुडडी में शराब की गाड़ी खाली कर रहा हैं। जिस पर सुमेरसिंह थानाधिकारी साकड़ा व गंगाराम उप निरीक्षक थाना पोकरण मय जाब्ता के सरहद गुडडी पहुचे जहा से स्वरुपसिंह पुलिस जाब्ता देखकर गाड़ी लेकर भाग गया तथा मौका पर एक सुने मकान में विभिन्न किस्म हरियाणा निर्मित पार्टी स्पेशल, ब्लूमून डार्इजिन, मूनवाक डार्इजिन की कुल 95 बोतलो व पव्वो के कार्टून मिले स्वरूपसिंह का पिछा किया मगर वह भाग गया। जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर तफतीश व मुल की तलाश शुरु की गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें