रविवार, 19 मई 2013
पुलिस की थर्ड डिग्री: प्राइवेट पार्ट में लगाए तेजाब, पेट्रोल के इंजेक्शन
पुलिस की थर्ड डिग्री: प्राइवेट पार्ट में लगाए तेजाब, पेट्रोल के इंजेक्शन
एटा जिले में एक हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार युवक की कथित रूप से पुलिस के अत्याचार के बाद मृत्यु के मामले में सम्बन्धित थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करके उन्हें निलम्बित कर दिया गया.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अवागढ़ क्षेत्र में गत 23 अप्रैल को हुई माणिकचंद्र नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जुल्म-ज्यादती के कारण कल मौत का शिकार हुए बलवीर नामक व्यक्ति को अमानवीय यातनाएं देने की बात जांच में सामने आने पर थाना प्रभारी शैलेन्द्र, कांस्टेबल निर्मल कुमार तथा होमगार्डस के एक जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें निलम्बित कर दिया गया है.
बलवीर के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के लिये उसे गुप्तांग में तेजाब और पेट्रोल के इंजेक्शन लगाये और जलते तवे पर बैठने को मजबूर किया.
सूत्रों के मुताबिक बलवीर के वकील ने अदालत को पुलिस की अमानवीय हरकतों के बारे में बताया था जिसके बाद तीन डाक्टरों के पैनल ने उसकी जांच की थी. पड़ताल में बलवीर के शरीर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसकी लखनऊ के पीजीआई में शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय मोहन शर्मा ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी विजय कपिल को सौंपी थी.
इस बीच, पुलिस हिरासत में बलवीर की मौत से नाराज लोगों ने एटा-आगरा मार्ग पर इसौली के पास करीब चार घंटे तक रास्ता जाम किया. बाद में अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर ही जाम खुल सका.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें