लीबिया की जेल से भागे 170 कैदी
त्रिपोली। लीबिया की राजधानी त्रिपोली से लगभग 800 किलोमीटर दूर सेभा में 170 कैदी कारावास तोड़कर भाग गए।
सेभा के स्थानीय परिषद के प्रवक्ता अबोबकर हम्जा ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब कैदियों के बीच शुरू हुए विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया। इस झगड़े के दौरान कुछ को चोटें भी आई हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय परिषद के सदस्यों ने इस स्थिति से निबटने के लिए दक्षिण लीबिया के सैन्य गवर्नर रामादान बरासी से मुलाकात की है। सेभा कारावास की सुरक्षा की बदतर होती स्थिति के बीच पिछले दो महीने में इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें