सोमवार, 1 अप्रैल 2013

बीवी और सास को गला रेतकर मार डाला



मेरठ।। मेरठ में हॉरर किलिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी के अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी और सास की गला रेतकर हत्या कर दी। बाद में पति ने खुद ही थाने में जाकर अपना जुर्म कबूलते हुए सरेंडर कर दिया।
murder
उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे से प्रेम प्रसंग चल रहा था और बार-बार समझाए जाने पर भी वह उसकी बात नही मान रही थी। उसकी सास अपनी बेटी को बचाना चाहती थी, इसलिए उसे उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस कस्टडी में आरोपी ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। इस मामले में मेरठ पुलिस भी लापरवाही को लेकर कठघरे में है। आरोप है कि पति पर 12 मार्च को उसकी पत्नी के प्रेमी ने गोली चलाई थी लेकिन पुलिस ने सारे मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।

दिल दहला देने वाली यह वारदात नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 12 के मकान नंबर 118 में रविवार तड़के हुई। नदीम ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले शैलजा उर्फ शैला (38) के साथ हुई थी। वह शास्त्री नगर के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। शैला कथित तौर पर एक स्थानीय अखबार से जुड़ी थीं।नदीम एक मीट फैक्ट्री में सुपरवाइजर का काम करता था, लेकिन दो महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। पुलिस के मुताबिक, शैला और इमरान के प्रेम संबंध का पता लगने पर नदीम ने विरोध किया। नदीम का कहना है कि उसके मना करने के बावजूद शैला ने इमरान से मिलना-जुलना बंद नहीं किया।उल्टे इमरान उसके घर भी आने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा।
पिछले महीने 12 मार्च को नदीम पर उसके ही घर में कातिलाना हमला हुआ था। यहीं से बात काफी बिगड़ गई। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात शैला और नदीम में इमरान को लेकर काफी झगड़ा हुआ था। रात को दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई, जिसमें शैला को इमरान से रिश्ता खत्म करने या फिर नदीम से तलाक लेने की बात कही, लेकिन वह किसी बात पर तैयार नहीं हुई।

सरेंडर करने के बाद नदीम ने बताया कि झगड़ा बढ़ने के बाद उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी गर्दन काट दी। गुस्से से भरे नदीम ने पत्नी को बचाने का प्रयास कर रही उसकी मां की भी हत्या कर दी। उसने बताया कि दोनों के शव घर पर पड़े हैं। पुलिस नदीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो घर में शैला और उसकी मां के खून से लथपथ शव पड़े थे। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

शैला और उसकी मां की हत्या पुलिस की लापरवाही का परिणाम है। अगर वक्त रहते इमरान की गिरफ्तारी हो जाती तो पुलिस दोनों हत्याओं को टाल सकती थी, लेकिन कार्रवाई की जगह पुलिस सेटिंग गेटिंग के खेल में लगी रही और आरोपी मौज काटता रहा। नदीम ने पुलिस को हमले के वक्त ही बताया था कि उसे जान से मारने के लिए उसकी पत्नी के इशारे पर इमरान ने चलाई थी, लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। पुलिस की नींद टूटी भी तो दोहरे हत्याकांड के बाद। आनन-फानन में उसने नदीम पर कातिलाना हमले के आरोपी इमरान को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें