बाड़मेर आ रही एक करोड़ की शराब ब्यावर में पकड़ी
बाड़मेर बाड़मेर आ रही एक करोड़ की शराब ब्यावर पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया . सदर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात प्रोबेशनर आरपीएस डॉ. वनिता शर्मा के नेतृत्व में एक कंटेनर और एक ट्रक में भरी करीब एक करोड़ रुपए की शराब पकड़ी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी की तफ्तीश में जुटी है। फिलहाल आरोपियों ने
हरियाणा से गुजरात शराब ले जाना बताया है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
प्रोबेशनर आरपीएस डॉ. शर्मा ने बताया कि आईजी अनिल पालीवाल और एसपी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार देर रात सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह को शराब के बारे में मुखबिर से इत्तला मिली। जानकारी मिलने पर डॉ. शर्मा ने दो टीमों को गठन किया। पहली टीम का नेतृत्व उन्होंने खुद संभाला और दूसरी टीम का नेतृत्व एएसआई सियाराम को सौंपा। टीम हाइवे पर अलग-अलग दिशा में रवाना हो गई। रात्रि करीब 1.30 बजे सेंदड़ा रोड बाइपास के समीप एक कंटेनर अजमेर से सेंदड़ा की ओर जा रहा था। डॉ. शर्मा ने उसे रुकने की इशारा किया तो कंटेनर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। टीम ने पीछा कर थोड़ी ही दूरी पर उसे रोक लिया और कंटेनर चालक और खलासी कोटड़ा, जिला बाड़मेर निवासी जेठाराम ((19)) और खलीन जिला बाड़मेर निवासी मगाराम ((19)) को पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को कंटेनर में शराब की 829 पेटियां भरी हुई मिली। डॉ. शर्मा की टीम कंटेनर की कार्रवाई कर ही रही थी कि सूचना मिली कि दूसरी टीम के सियाराम ने खरवा के समीप एक और ट्रक को पकड़ लिया। उसमें नोख जिला बाड़मेर निवासी प्रकाश ((22)) को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में पुलिस को जानवरों की भूसी के नीचे छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की 780 पेटियां मिलीं। दोनों वाहनों में शराब की कुल 1609 पेटियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपनाया नया तरीका : सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया तस्करों ने तस्करी के लिए नए तरीके इजाद किए हैं। तस्कर अक्सर शराब की तस्करी ट्रकों में ही करते हैं, लेकिन इस बार तस्करों ने कंटेनर में शराब भरकर उस पर कस्टम विभाग द्वारा लगाई जाने वाली सील लगा दी। सूचना पुख्ता होने के कारण कंटेनर पकड़ में आ गया। पुलिस कार्रवाई में सतपाल, सुखराम, सुरेंद्र, श्रवण, नूर मोहम्मद, लक्ष्मण, धूल, अनिल और वीर सिंह शामिल थे।
हरियाणा से गुजरात शराब ले जाना बताया है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
प्रोबेशनर आरपीएस डॉ. शर्मा ने बताया कि आईजी अनिल पालीवाल और एसपी गौरव श्रीवास्तव के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार देर रात सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह को शराब के बारे में मुखबिर से इत्तला मिली। जानकारी मिलने पर डॉ. शर्मा ने दो टीमों को गठन किया। पहली टीम का नेतृत्व उन्होंने खुद संभाला और दूसरी टीम का नेतृत्व एएसआई सियाराम को सौंपा। टीम हाइवे पर अलग-अलग दिशा में रवाना हो गई। रात्रि करीब 1.30 बजे सेंदड़ा रोड बाइपास के समीप एक कंटेनर अजमेर से सेंदड़ा की ओर जा रहा था। डॉ. शर्मा ने उसे रुकने की इशारा किया तो कंटेनर चालक ने स्पीड बढ़ा दी। टीम ने पीछा कर थोड़ी ही दूरी पर उसे रोक लिया और कंटेनर चालक और खलासी कोटड़ा, जिला बाड़मेर निवासी जेठाराम ((19)) और खलीन जिला बाड़मेर निवासी मगाराम ((19)) को पकड़ लिया। तलाशी में पुलिस को कंटेनर में शराब की 829 पेटियां भरी हुई मिली। डॉ. शर्मा की टीम कंटेनर की कार्रवाई कर ही रही थी कि सूचना मिली कि दूसरी टीम के सियाराम ने खरवा के समीप एक और ट्रक को पकड़ लिया। उसमें नोख जिला बाड़मेर निवासी प्रकाश ((22)) को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी में पुलिस को जानवरों की भूसी के नीचे छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की 780 पेटियां मिलीं। दोनों वाहनों में शराब की कुल 1609 पेटियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपनाया नया तरीका : सदर थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया तस्करों ने तस्करी के लिए नए तरीके इजाद किए हैं। तस्कर अक्सर शराब की तस्करी ट्रकों में ही करते हैं, लेकिन इस बार तस्करों ने कंटेनर में शराब भरकर उस पर कस्टम विभाग द्वारा लगाई जाने वाली सील लगा दी। सूचना पुख्ता होने के कारण कंटेनर पकड़ में आ गया। पुलिस कार्रवाई में सतपाल, सुखराम, सुरेंद्र, श्रवण, नूर मोहम्मद, लक्ष्मण, धूल, अनिल और वीर सिंह शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें