सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजसमन्द। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने बुधवार को राजसमन्द जिले के देवगढ़ में जमीन का पट्टा देने एवं एक अन्य भूमि का नामंतरण खोलने के एवज में साढ़े तेईस हजार रूपए की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत मियाला के सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस मामले में कुल राशि करीब पौने दो लाख रूपए तय हुई थी और पकड़ी गई राशि पेशगी के तौर पर ली गई थी। एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि भीम निवासी दिनेश कुमार जैन ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि देवगढ़ पंचायत समिति के मियाला ग्राम पंचायत में उसे भूमि का पट्टा देने एवं एक अन्य रजिस्ट्रीशुदा भूमि का नामान्तरण खोलने के एवज में मियाना सरपंच शंकर लाल कलाल उससे पौने दो लाख रूपए मांग रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने बुधवार दोपहर बाद कार्रवाई करते देवगढ़ में शिकायत कर्ता को साढ़े बारह हजार रूपए पट्टे व 11 हजार रूपए नामन्तरण खोलने के लिए नोट देकर भेजा। सरपंच शंकर लाल ने जैसे ही राशि ली तो एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और रिश्वत राशि बरामद कर ली।
राजसमन्द। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दल ने बुधवार को राजसमन्द जिले के देवगढ़ में जमीन का पट्टा देने एवं एक अन्य भूमि का नामंतरण खोलने के एवज में साढ़े तेईस हजार रूपए की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत मियाला के सरपंच को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इस मामले में कुल राशि करीब पौने दो लाख रूपए तय हुई थी और पकड़ी गई राशि पेशगी के तौर पर ली गई थी। एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि भीम निवासी दिनेश कुमार जैन ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि देवगढ़ पंचायत समिति के मियाला ग्राम पंचायत में उसे भूमि का पट्टा देने एवं एक अन्य रजिस्ट्रीशुदा भूमि का नामान्तरण खोलने के एवज में मियाना सरपंच शंकर लाल कलाल उससे पौने दो लाख रूपए मांग रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने बुधवार दोपहर बाद कार्रवाई करते देवगढ़ में शिकायत कर्ता को साढ़े बारह हजार रूपए पट्टे व 11 हजार रूपए नामन्तरण खोलने के लिए नोट देकर भेजा। सरपंच शंकर लाल ने जैसे ही राशि ली तो एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और रिश्वत राशि बरामद कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें