मंगलवार, 2 अप्रैल 2013

सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक रंगे हाथो रिश्वत लेते धरा गया

सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक रंगे हाथो रिश्वत लेते धरा गया
संविदा पर नगर  परिषद्  में लगा था 


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित नगर परिषद् में भरष्टाचार निरोधक विभाग ने संविदा पर लगे एक सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक रंगे हाथो रिश्वत लेतेपकड़ा .विभागीय सूत्रानुसार मीठी बेरी निवासी परिवादी अशोक कुमार ने शिकायत की थी की उसने नियमन के लिए पत्रावली नगर परिषद् में दी थी जिस पर संविदा पर लगे सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक राम सिंह को मौका रिपोर्ट करनी थी ,राम सिंह ने परिवादी से रिपोर्ट की एवज में दो हज़ार रुपये मांगे ,परिवादी ने आज उसे दो हज़ार देने का कहा था ,परिवादी ने विभाग को किया .तथा उसने दो हज़ार रुपये राम सिंह को जिस पर विभाग के दल ने रंगे हाथो रिश्वत लेते धर लिया .समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ,राम सिंह को प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए संविदा पर लगाया गया था .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें