पहले फैलाई सनसनी,भागने में गई जान
अलवर। अलवर के कलसाड़ा बाग कंजर बस्ती में दो दिनों से फायर कर सनसनी फैलाने वाले एक हमलावर को इस वारदात की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। रविवार को लगातार दूसरे दिन तीन युवकों ने बस्ती में जाकर फायरिंग और पथराव किया।
घटना के बाद भागते समय बाइक फिसलने से हमलावर युवकों में एक लोकेश की मौत हो गई। बस्ती का एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों और पुलिस ने अन्य दो हमलावरों को दबोच लिया।
मालाखेड़ा थानाप्रभारी अशोक खत्री ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे हिण्डौनसिटी के खेडिया गांव निवासी लोकेश मीणा, कुडगांव-करौली के गांव परीता निवासी सागर मीणा (23) पुत्र प्रीतमसिंह मीणा और अलवर के मालवीय नगर निवासी संजीव (21) पुत्र गीलाराम मीणा कलसाड़ा बाग कंजर बस्ती पहंुचा और पथराव शुरू कर दिया। बस्ती के कुछ लोग बाहर आए तो युवक ने पिस्टल से फायर किया।
गोली मौके पर खड़े पिंटू नाम के व्यक्ति को लगी। इसके बाद युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर वहां से भाग छूटे। पुलिस को पीछा करने देख हमलावरों ने कई राउंड फायर भी किए। इसी दौरान हमलावरों की बाइक फिसल गई और वहां पेड़-पत्थरों से टकराकर लोकेश की मौत हो गई। दो हमलावर सागर और संजीव पहाड़ी पर भागे, जिन्हें ग्रामीण और पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
अलवर। अलवर के कलसाड़ा बाग कंजर बस्ती में दो दिनों से फायर कर सनसनी फैलाने वाले एक हमलावर को इस वारदात की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। रविवार को लगातार दूसरे दिन तीन युवकों ने बस्ती में जाकर फायरिंग और पथराव किया।
घटना के बाद भागते समय बाइक फिसलने से हमलावर युवकों में एक लोकेश की मौत हो गई। बस्ती का एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों और पुलिस ने अन्य दो हमलावरों को दबोच लिया।
मालाखेड़ा थानाप्रभारी अशोक खत्री ने बताया कि रविवार सुबह करीब दस बजे हिण्डौनसिटी के खेडिया गांव निवासी लोकेश मीणा, कुडगांव-करौली के गांव परीता निवासी सागर मीणा (23) पुत्र प्रीतमसिंह मीणा और अलवर के मालवीय नगर निवासी संजीव (21) पुत्र गीलाराम मीणा कलसाड़ा बाग कंजर बस्ती पहंुचा और पथराव शुरू कर दिया। बस्ती के कुछ लोग बाहर आए तो युवक ने पिस्टल से फायर किया।
गोली मौके पर खड़े पिंटू नाम के व्यक्ति को लगी। इसके बाद युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट कर वहां से भाग छूटे। पुलिस को पीछा करने देख हमलावरों ने कई राउंड फायर भी किए। इसी दौरान हमलावरों की बाइक फिसल गई और वहां पेड़-पत्थरों से टकराकर लोकेश की मौत हो गई। दो हमलावर सागर और संजीव पहाड़ी पर भागे, जिन्हें ग्रामीण और पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें