रविवार, 21 अप्रैल 2013

आनन-फानन में उद्घाटन करने से पीछे हट गए पंच-सरपंच


आनन-फानन में उद्घाटन करने से पीछे हट गए पंच-सरपंच 

कई सेवा केंद्रों के उद्घाटन, पहले दिन नहीं हुए काम 
एक ही दिन में सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन की योजना हुई फेल 
 अस्सी फीसदी केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा, कुछ ही केन्द्रों के उद्घाटन से औपचारिकता की पूरी

बाड़मेर



पूरे प्रदेश में एक ही दिन सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन की सरकार की प्लानिंग अधिकतर पंचायतों में फेल साबित हुई। आनन फानन में तैयारियां को अंजाम देने में सरपंचों व ग्रामसेवकों ने भी रुचि नहीं दिखाई। सेवा केन्द्रों पर जनसुनवाई केन्द्रों के शुभारंभ के साथ श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित करने की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। महज कुछ ही राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का उद्घाटन कर औपचारिकता पूरी की गई। सरकार की मंशा के अनुरूप राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन की रस्म पूरी नहीं हो पाई। इतना ही नहीं कई पंचायतों में तो भवन अधूरे थे तो कुछ पंचायतों के भवनों पर ताले लगे थे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की याद सलामत रखने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर बनाए गए राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का शनिवार को एक साथ उद्घाटन किया जाना था। इस संबंध में दो दिन पूर्व ही निर्देश मिल गए थे। इस पर कुछ पंचायतों ने नए भवनों का उद्घाटन तो करवाए मगर अधिकतर पंचायतों में स्थित सेवा केन्द्रों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा था। जिले की आठों पंचायत समितियों की कुल 380 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर जनसुनवाई केन्द्र के साथ श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए जाने थे। सरपंचों ने रुचि नहीं दिखाई तो प्रशासन ने भी ध्यान नहीं दिया। नतीजतन सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया।

 
नए भवनों का नहीं हुआ उद्घाटन 

गुड़ामालानी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुड़ामालानी व लूणवा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवनों पर शनिवार को ताले लगे थे। ये नए भवन बनकर तो तैयार हो गए, मगर सरपंचों व ग्रामसेवकों ने उद्घाटन नहीं करवाया। जबकि बारासण में राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उद्घाटन रविवार को किया जाएगा। इसके अलावा अन्य पंचायत मुख्यालयों पर बने राजीव गांधी सेवा केन्द्र तालो में कैद थे।

अधूरे भवन का नहीं हो पाया उद्घाटन

रावतसर. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि ग्रामीण सुबह ही केन्द्र पर पहुंच गए।लंबे इंतजार के बाद निराश होकर लौटना पड़ा। ग्रामीण प्रहलादराम, भैराराम मेघवाल ने बताया कि केन्द्र के गेट पर ताले लगे थे। जबकि भवन का निर्माण अधूरा है। सरकार की घोषणा के बावजूद पंचायत की ओर से भवन उद्घाटन में रुचि नहीं दिखाई।

बाड़मेर आगोर में भवन का उद्घाटन

बाड़मेर. भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बाड़मेर आगोर का लोकार्पण सरपंच कमला देवी ने किया। इसके साथ लोक सुनवाई सहायता केंद्र एवं विशेष पेंशन महाअभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मनरेगा योजना के तहत 2012-13 में सौ दिन पूर्ण करने वाली चार महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि 21 सौ रुपए के चैक सरपंच ने वितरित किए। इस मौके पर ग्रामसेवक ओमप्रकाश चौधरी ने राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के बारे में एवं विशेष पेंशन महाअभियान के संबंध में जानकारी दी गई। समारोह में तनसिंह महेचा, पृथ्वीसिंह महेचा,सहायक ग्राम सेवक बाबूलाल, एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत सहित वार्ड पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

नहीं खुले राजीव गांधी सेवा केन्द्र 
 
धोरीमन्ना. पंचायत समिति क्षेत्र की अधिकतर ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के उद्घाटन तो पूर्व में हो चुके थे। शनिवार को केन्द्रों पर जनसुनवाई केन्द्र का शुभारंभ करने के साथ श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित करने थे। मगर जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अधिकतर पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्र बंद रहे। नए भवनों का उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई। क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेहरो की नाडी, बामणोर, बीसारणिया समेत कई पंचायतों में कार्मिक व जनप्रतिनिधि नदारद थे। 


यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के हुए उद्घाटन 

शिव. उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ा, हाथीसिंह का गांव, भियाड़ में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के शनिवार को उद्घाटन किए गए। ग्राम पंचायत कोटड़ा में नव निर्मित केन्द्र का कोटड़ा महाधीश केदारगिरी के सानिध्य में प्रधान गंगासिंह राठौड़ व सरपंच ईश्वरसिंह कोटड़ा की मौजूदगी में विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सरपंच ईश्वरसिंह ने कहा कि सेवा केन्द्र जनता के लिए वरदान साबित होंगे। जहां पर जनसुनवाई के साथ पानी, बिजली के बिल जमा करने की सुविधा मुहैया हो पाएगी। इस मौके पर जगमालसिंह राठौड़, रूघसिंह राठौड़, ग्राम सेवक फतेहसिंह चौहान, रोजगार सहायक चेलाराम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें