जमीन अवाप्ति के विरोध में अनशन पर बैठी महिलाएं
बायतु। क्षेत्र के लीलाला गांव में रिफाइनरी के लिए जमीन अवाप्ति के विरोध में चल रहे धरने व अनशन पर रविवार को 11 महिलाएं बैठी। लीलाला, जान्दुओं की ढाणी, सगरोमोणी गोदारो की ढाणी व लीलासर कोलू की इन 11 महिलाओं ने अनशन कर भूमि अवाप्ति का विरोध किया।
रविवार को पुरो देवी, धनी, खेतू, नेनू, मानी, धाई, भंवरी, तीजो, हीरो भूरी, चनणी अनशन पर बैठ कर विरोध जताया। इन महिलाओं ने कहा कि इस पुश्तैनी जमीन पर हमारी पीढिया गुजरी थी मगर जमीन अवाप्त हो जाने से बेघर हो जाएंगे। रविवार को धरने का 24 वां व क्रमिक अनशन का 8 वां दिन था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें