रविवार, 24 मार्च 2013

होली के त्योंहार को लेकर पुलिस थाना पोकरण पर सीएलजी बैठक आयोजित



होली के त्योंहार को लेकर पुलिस थाना पोकरण पर सीएलजी बैठक आयोजित

पोकरण  चान्दमल वर्मा त्।ै एसडीएम पोकरण की अध्यक्षता एंव कल्याणमल बंजारा त्च्ै वृताधिकारी पोकरण के मुख्य आतिथ्य तथा रमेषकुमार पु.नि. थानाधिकारी पोकरण की उपसिथती में पुलिस थाना पोकरण पर आगामी होली एंव धुलण्डी के त्यौंहार पर कानुन एवं व्यवस्था बनाये रखने एंव त्योंहार आपसी भार्इचारे एंव सौहार्द पुर्ण वातावरण में मनाने के बिन्दु पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक में प्रषासन व पुलिस अधिकारीयों द्वारा जनता को होली एंव धुलण्डी के त्योंहार की शुभकामनाएं दी गर्इ तथा तिलक होली मनाने की अपील की गर्इ। सीएलजी सदस्यों ने होली व धुण्लडी के दिन अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने की मांग की गर्इ जिस पर वृताधिकारी पोकरण द्वारा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने का आष्वासन दिया गया। बैठक में सब्जी ठैलो द्वारा सड़ी सब्जीयां रोड़ पर फेंकने से रोकने, आवारा सांड़ो के रोड़ पर विचरण को रोकने, अस्पताल रोड़ पर यातायात व्यवस्था सुधारने, कस्बा में लगे पुराने लोहे के विधुत पोलो से वर्षा के समय करंन्ट आने के कारण उन्हे हटाकर नये सीमेन्ट के विधुत पोल लगाने, सीनीयर सैकेण्ड़ी स्कुल के सामने सड़क पर बने गढ़ों को भरवाने आदी समस्याओं के निराकरण की मांग रखी गर्इ। जिस पर उक्त मुददो पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान उपखण्ड अधिकारी द्वारा आष्वासन दिया गया व थानाधिकारी पोकरण द्वारा अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका व एर्इएन राष्ट्रीय राजमार्ग को उनके विभागों से सम्बन्ध समस्याओं के जल्द निराकरण करने हेतु पत्र लिखा गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि होली के पश्चात उपखण्ड स्तर पर एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें सीएलजी सदस्यों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों व मौजिज नागरिकों को आमनित्रत किया जावेगा जिसमें जनता की उपखण्ड स्तर की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया जावेगा। बैठक की समापित पर थानाधिकारी पोकरण द्वारा अधिकारीयों व सभी सीएलजी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें