मंगलवार, 19 मार्च 2013

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना सम का आकसिमक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना सम का आकसिमक निरीक्षण
''आपरेशन वेलकम'' के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश
रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी बढाने के निर्देश
थानो पर पदस्थापित कर्मियों की समस्याओं का सुना एवं उनको निपटाने के निर्देश

जैसलमेर रात्रि में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पुलिस थाना जैसलमेर का आकसिमक निरीक्षण किया गया। दौराने निरीक्षण पुलिस थाना पर थानाधिकारी एवं अन्य स्टाफ उपसिथत मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पर पदस्थापित समस्त पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में विचारविमर्श किया तथा समस्याआें को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम फाउलाल नि.पु. को सम थाना के हल्का में अधिक से अधिक गश्त एवं नाकाबंदी कर चोरियों, शराब तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी से बार्डर एरिया के हालात प्राप्त किये तथा बार्डर एरिया में बार्डर में पदस्थापित सैना एवं अन्य गुप्तचर संस्थाओं से समन्वय बनाकर बार्डर एरिया मेें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी को लोकल एवं स्पेशल एक्ट, इन्सदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही एक्शन प्लान के तहत भागौडो, पीओएस, स्थार्इ वारंटियो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम के हल्का क्षैत्र में सम सैण्ड डयून्स एवं अन्य स्थानों पर अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हल्का में रात्रि केआठ बजे के बाद समस्त प्रकार के शराब के ठेको पर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये तथा कोर्इ व्यकित ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना के समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस थाना सम एक बार्डर थाना है, इसलिए यहा आने वाले प्रत्येक व्यकित पर विशेष प्रकार की नजर रखे ओर किसी भी व्यकित पर शक-सुबा हो तो उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को देवे।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ''आपरेशन वेलकम'' अभियान के तहत पुलिस थाना सम के हल्का में आने वाले सैलानियों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के निर्देश दिये तथा सैलानियों को परेशान करने वाले लपको एवं अन्य असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम सैण्ड डयून्स पर लपको, असामाजिक तत्वों एवं जोगी जाति की महिलाओं द्वारा सैलानियाें को परेशान करने पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि लपकों के विरूद्ध सिर्फ पर्यटन एक्ट के तहत कार्यवाही न करते हुए उसके साथ-साथ अन्य भादस धाराओं के तहत भी कार्यवाही अमल में लार्इ जावे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम एवं अन्य कर्मियों से पुलिस थाना की समस्याओं के बारे में पुछा गया तो सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में बताया व थानाधिकारी द्वारा पुलिस थाने का हल्का काफी विस्तार होने से नफरी बढाने की अपील की। जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने की हिदायते दी गर्इ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें