जिला परिषद ने जारी किया स्थापना समिति बैठक कार्यवाही का विवरण
बाड़मेर अनुकंपा नौकरी का इंतजार कर रहे जिले के पंचायतीराज विभाग के 7 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी अब जल्द मिलेगी। इनमें ६ मामले प्रारंभिक शिक्षा विभाग के हंै। करीब एक माह पूर्व जिला परिषद की जिला स्थापना समिति की बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति और मृतक आश्रितों को अनुकंपा नौकरी देने का निर्णय किया गया था मगर बैठक का कार्यवाही विवरण जारी नहीं होने से आश्रितों का इंतजार बढ़ रहा था। गौरतलब है कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को करीब ५ वर्ष से नौकरी का इंतजार था। जिला परिषद ने बुधवार को कार्यवाही विवरण जारी कर अनुकंपा नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की।
सात को पदोन्नति भी
गत १६ फरवरी को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में तीन एलडीसी को यूडीसी और ४ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एलडीसी में पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया था। वहीं इसके साथ ही ७ मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नौकरी दिए जाने पर भी मुहर लगाई थी। इनमें से ६ पंचायतीराज के अधीन प्रारंभिक शिक्षा विभाग के है तथा एक जिला परिषद के ही मृतक कर्मचारी के आश्रित को नौकरी देने संबंधी है।
परिवारों को मिलेगा संबल
॥स्थापना समिति की बैठक में हुए निर्णय की पालना नहीं होने से मृतक कर्मचारियों के परिवारों का इंतजार और भी ज्यादा लंबा हो गया था मगर अब कार्यवाही विवरण जारी हो जाने से इन्हें नौकरी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे इनके परिवारों को संबल मिलेगा।
शेरसिंह भुरटिया, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक-माध्यमिक शिक्षक संघ
कार्यवाही विवरण जारी कर दिया
॥कर्मचारियों की पदोन्नति तथा मृतक आश्रितों को अनुकंपा नौकरी देने संबंधी निर्णय स्थापना समिति की बैठक में ही कर लिया था। इसकी कार्यवाही भी बुधवार को जारी कर दी है।
मदन कौर, जिला प्रमुख
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें