गुरुवार, 14 मार्च 2013

-- जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स .....संक्षिप्त खबरें


विवाहिता फंदे पर झूली 

जैसलमेर शहर के दर्जी पाड़ा में एक शादीशुदा महिला ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार बुधवार को महिला के भाई बंशीलाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहिन किरण की शादी तीन वर्ष पूर्व सुरेश दर्जी के साथ हुई थी। तब से लगातार उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया तथा परिजनों को सुपुर्द किया। मौत पर संदेह होने पर पुलिस ने 304 बी के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच डिप्टी शायरसिंह कर रहे है।


आकाशवाणी का मांड महोत्सव १६ को 

जैसलमेर आकाशवाणी जैसलमेर द्वारा 16 मार्च की शाम 7.30 बजे मरू सांस्कृतिक केन्द्र में आमंत्रित श्रोताओं के लिए मांड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रमुख महेन्द्रसिंह लालस ने बताया कि आकाशवाणी द्वारा अपने श्रोताओं के समक्ष स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने की समृद्ध परंपरा रही है। इसी शृंखला में जैसलमेर केन्द्र द्वारा लुप्त होती लोकगायकी शैली-मांड को पुनर्जीवित करने एवं श्रोताओं को समक्ष उच्च स्तरीय मांड गायन से रू-ब रू करवाने के लिए मांड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जहां मांड गायकी को अपने ही क्षेत्र में नई पहचान व सराहना मिलेगी वहीं दूसरी ओर नई पीढ़ी का इस ओर रूझान भी बढ़ सकेगा। उन्होंने बताया कि मांड प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत उदयपुर की प्रख्यात गायिका मांगी बाई, जोधपुर की वयोवृद्ध मांड गायिकाएं जमीला बाई और कुलसुम बाई के अतिरिक्त जोधपुर के ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मांड गायक बनारसीलाल झोरी शामिल हैं।


नाबालिग लड़की को भगाने का आरोपी श्रीगंगानगर से गिरफ्तार 

जैसलमेर नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने श्रीगंगानगर के विजयनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 6 डीडी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी नाबालिग लड़की को 19 फरवरी को कालूराम पुत्र सुरजनराम भील निवासी गफूर भट्टा शादी की नियत से बहला फुसला कर ले गया है। इस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। एसपी पंकज चौधरी के निर्देशन में एसएचओ गिरवरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच की गई। मोबाइल के आईएमईआई नंबरों की लोकेशन के आधार पर आरोपी व बालिका को गंगानगर के विजयनगर से दस्तयाब किया जाकर जैसलमेर लाया गया। बालिका का मेडिकल मुआयना करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया तथा आरोपी कालूराम को गिरफ्तार कर धारा 366, 363, 367 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।


लव इन राजस्थान के गीतों का फिल्मांकन 

जैसलमेर स्वर्णनगरी में चल रही लव इन राजस्थान फिल्म के गीतों एवं अन्य दृश्यों का फिल्मांकन बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। व्यास छतरी पर फिल्म के मुख्य कलाकार विशाल एवं मोनालिसा बनर्जी नृत्य निर्देशक के इशारों पर नाचते दिखाई दिए। गौरतलब है कि निर्माता कृष्णपालसिंह तथा डायरेक्टर देवराज सिंहा द्वारा राजस्थान की पृष्ठ भूमि पर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। जिसके विभिन्न दृश्यों की शूटिंग इन दिनों शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रही है। फिल्म में जैफी श्राफ भी मुख्य भूमिका अदा कर रहे है। शूटिंग को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग व्यास छतरी उमड़े। आगामी दिनों में भी फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें