शुक्रवार, 8 मार्च 2013
जैसलमेर समाचार डायरी आज की खबरे फटाफट
जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकली रैली
जैसलमेर, 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जैसलमेर में शुक्रवार को राजस्थान स्काउट गाइड, चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं की विशाल रैली का आयोजन किया गया। नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने गडसीसर चौराहे से इस रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला पार्षद श्रीमती शानित चूरा, श्रीमती मीना भाटी के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह, पुलिस उपाधीक्षक शायर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द गोपाल पुरोहित, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उम्मेद सिंह भाटी भी उपसिथत थे।
रैली में राजस्थान स्काउट गाइड की लगभग 300 छात्रााएं, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी एएनएम, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की महिला पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली में शामिल संभागियों ने अपने हाथो में तखतियां लिए हुए ''मां नही तो बेटी नहीं, बेटी नहीं तो बेटा नही'', ''बेटी को मरवाओगे तो, दुल्हन कहां से लाओगे, ''सफल राष्ट्र का प्राण, हर बेटी का जीवन'', ''बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का उसको भी अधिकार'', ''हम सब ने यह ठाना है बेटियाें को बचाना है'', ''आओ मिलकर कसम खायें बेटियों को मरने से बचाएं आदि के नारों के साथ आम जन को बेटी के संरक्षण का संदेश दिया।
यह विशाल रैली गड़ीसर चौराहा से आसनी रोड, सालमसिंह हवेली, गोपा चौक, मुख्य बाजार, गांधी चौक, हनुमान चौराहा होती हुर्इ कलेक्ट्रेट पहुंचंी। रैली के माध्यम से जन-जन को महिला सशकितकरण, कन्या भू्रण हत्या एक महापाप है का भी संदेश दिया गया।
रैली में जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी श्रीमती रेणुका भाटी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना व्यास, स्काउट गाइड के भोजराज वैष्णव, मांगीलाल, चाँद मोहम्मद के साथ ही नगर के गणमान्य व्यकित एवं महिला प्रतिनिधि भी शामिल थे।
---000---
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला संगोष्ठी का आयोजन
जिला एवं सत्रा न्यायाधीश गोवर्धन लाल मीणा ने दी महिलाओं को कानूनी जानकारी
जैसलमेर, 8 मार्च जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में महिला विधिक चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया जाकर महिलाओं को उनके अधिकार एवं उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गर्इ।
जिला एवं सत्रा न्यायधीश गोरधनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुर्इ इस संगोष्ठी में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी, न्यायिक मजिस्टे्रट राजेश कुमार, कोषाधिकारी रशिम बिस्सा, पार्षद श्रीमती शानित चूरा, श्रीमती मीना भाटी आदि अतिथि के रूप में उपसिथत थे।
जिला एवं सत्रा न्यायाधीश मीणा ने गोष्ठी में महिला संभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधार्इ देते हुए कहा कि जहां नारी की पूजा व सम्मान होता है वहां सदैव देवताओं का वास रहता है। उन्होंने कहा कि समाज में महिला एवं पुरुष को बराबर का दर्जा दिया हुआ है लेकिन इस पुरुष प्रधान समाज में कर्इ बार महिलाओं की उपेक्षा होती है। उन्होंने कहा कि इस उपेक्षा को खत्म करने एवं महिलाओं के संरक्षण एवं उन पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून में प्रावधान किये गए हंै।
मीणा ने इस संगोष्ठी में महिलाओं के दैनिक जीवन में काम आने वाले कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी एवं आग्रह किया है कि उन पर किसी भी प्रकार का अत्याचार हो तो वे कानून का संरक्षण लेकर अपने अधिकारों को प्राप्त करें।
उन्होंने महिला यौन शोषण के रोकथाम के मामले में उच्च न्यायलय द्वारा जारी किए गए नए कानूनी प्रावधानों एवं ऐसे मामलों में सजा के किए गए प्रावधानों के बारे में भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जैसलमेर में कन्या-भू्रण हत्या रोकथाम के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हंै एवं इस दौरान भ्रूण हत्या के जो मामले सामने आए हंै उन्हे कठोर सजा भी दी गर्इ है। उन्होंने समाज की अग्रणीमहिलाआें को कन्या भू्रण रोकथाम के लिए आगे आने का आहवान किया ताकि बेटी बचाने के क्षेत्रा में अच्छे परिणाम सामने आ सकें।
जिला एवं सत्रा न्यायाधीश मीणा ने संगोष्ठी में बाल विवाह अवरोध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओं के सम्पत्ति के अधिकार के अधिनियों, घरेलू हिंसा रोकथाम अधिनियमों के प्रावधानों की जानकारी दी। वहीं उन्होंने देश में उच्च पदों पर पदासीन रही महिलाओं के संस्मरण एवं उनके आदर्श आचरणों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं को उनके आदर्शो का पालन कर ऊँचाइयों तक पहुंचने की सीख दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने संगोष्ठी में महिला सशकितकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलार्इ जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं कहा कि महिला सशक्त होगी तभी स्वस्थ्य परिवार एवं समाज का विकास होगा। उन्होंने महिला सशकितकरण के लिए चलाए गए विभिन्न आंदोलनों की जानकारी दी एवं कहा कि इन आन्दोलनों से महिलाओं को समाज में अच्छा दर्जा मिल रहा है।
उन्होंने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या को समूल नष्ट करने के लिए महिलाओं को आगे आने का आहवान किया वही उन्होंने जैसलमेर के परिपेक्ष में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया एवं कहा कि हर महिला को अपनी बच्ची को पढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सोनी ने कहा कि इस गोष्ठी का मुख्य उíेश्य महिलाआें को उनके कानूनी प्रावधनों एवं अधिकारों की जानकारी देना है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे महिला उत्पीड़न के संबंध में सदैव सजग रहकर उसका प्रतिरोध करें एवं कानूनी प्रावधानों से अपना हक प्राप्त करें।
कोषाधिकारी श्रीमती रशिम बिस्सा ने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए हर्ष का दिन है एवं यह दिन पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्रा में अग्रणी हंै एवं वे पुरुष के समान हर क्षेत्रा में अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग बखूबी कर रही हंै।
संगोष्ठी में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना व्यास ने महिला सुरक्षा केन्द्र की गतिविधियों के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि इन योजनाओं का पढ़ी-लिखी महिलाओं को गरीब तबके तक की महिलाओं को जानकारी प्रदान कर उन्हें लाभानिवत करवाना है। पीसीपीएनडीटी की जिला समन्वयक श्रीमती रेणुका भाटी ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।
संगोष्ठी में पार्षद श्रीमती शानित चूरा ने महिलाओं पर घरेलू हिंसा के रोकथाम के लिए सभी महिलाओं को सहयोग करने की अपील की। वहीं महिला क्षेत्रा में कार्य करने वाली फिरदोस खान एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती भगवती तंवर ने भी महिला संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी में मरुश्री 2013 एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने भी महिला दिवस पर अपनी सहभागिता दर्ज करार्इ एवं कार्यक्रम का संचालन किया। अन्त में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनन्द गोपाल पुरोहित ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास उम्मेद ंिसंह भाटी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रहलादसिंह राजपुरोहित के साथ ही काफी संख्या में महिलाएं उपसिथत थीं।
---000---
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 22 मार्च को
जैसलमेर, 8 मार्च जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 22 मार्च, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गर्इ है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बताया कि कोर्इ भी आम जन अपनी समस्या के निराकरण के लिए यदि कोर्इ अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहे तो जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेर के नाम सम्बोधित करते हुए कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते हंै। बैठक में समिति स्तर पर विचाराधीन प्रकरणों पर चर्चा की जाकर उनका निस्तारण किया जायेगा।
---000---
जिला पर्यटन विकास स्थार्इ समिति की बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 8 मार्च जैसलमेर जिला पर्यटन विकास स्थार्इ समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 12 मार्च, मंगलवार को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गर्इ है। सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमान मल आर्य ने यह जानकारी दी।
---000---
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स तत्काल ऋण स्वीकृति जारी कर ऋण वितरण करें
जैसलमेर, 8 मार्च अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने बैंक के शाखा प्रबन्धकाें को सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के बैंकों में पड़े हुए आवेदन पत्राों पर तत्काल ऋण स्वीकृति जारी कर सम्बधित लोगों को ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को कहा कि वे वित्तीय वर्ष के अनितम माह को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से बैंकों से सम्पर्क बनाए रखकर ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की जानकारी लें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल, लीड बैंक अधिकारी धनाराम के साथ ही बैंकाें के शाखा प्रबन्धक एवं विभागों के नोडल अधिकारी उपसिथत थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने बैठक में स्वयं सहायता समूह, शहरी एवं ग्रामीण पोप योजना, स्वर्ण जयन्ती शहरी स्वरोजगार योजना, नवजीवन योजना, केवीआर्इसी के साथ ही अन्य संचालित योजनाओं में अब तक हुर्इ प्रगति की समीक्षा की एवं शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिए कि वे उन्हें आबंटित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्राों में ऋण स्वीकृति जारी कर समय पर ऋण वितरण करें। उन्होेंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने स्वयं सहायता समूहों को शीघ्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया ताकि ये समूह समय पर अपनी आर्थिक गतिविधियों का संचालन प्रारम्भ कर सकें।
उन्होंने शाखा प्रबन्धकाें को सकारात्मक सेवा भाव से कार्य करते हुए गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए ऋण शीघ्र ही प्रदान करने के निर्देश दिए और कहा कि ऐसा होने पर ही वे अपना स्वरोजगार समय पर प्रारम्भ कर सकेंगे। परियोजना अधिकारी जिला परिषद मगनलाल सुराणा ने बैंकों में स्वयं सहायता समूह के ऋण के लिए भेजे गए आवेदन पत्राों की विस्तार से जानकारी दी एवं उसमें ऋण स्वीकृति तत्काल करने पर जोर दिया। लीड बैंक अधिकारी धनाराम ने बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में अबतक हुर्इ प्रगति पर प्रकाश डाला।
---000---
निर्मल भारत अभियान संबंधी बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 8 मार्च निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत जिले में चलार्इ जा रही गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं उसकी समीक्षा के लिए बैठक जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में 12 मार्च, मंगलवार को प्रात: 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में रखी गर्इ है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने यह जानकारी दी।
---000---
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए चांधन, पिथला, भादासर एवं सोढ़ाकोर में
15 से 18 मार्च तक किसानों को उपलब्ध करार्इ जायेगी गिरदावरी नकल
जैसलमेर, 8 मार्च रबी विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहंू खरीद के लिए तहसील जैसलमेर के पटवार मण्डल चांधन, सोढ़ाकोर, पिथला व भादासर में 15 से 18 मार्च तक तीन दिवस की अवधि में पटवारियों द्वारा मुख्यालयों पर रहकर किसानों को निर्धारित शुल्क पर गिरदावरी नकल उपलब्ध करार्इ जायेगी।
तहसीलदार जैसलमेर जयसिंह ने इन पटवार मण्डल के पटवारियों को निर्देश दिए हंै कि वे इस तीन दिवसीय अवधि में पटवार मुख्यालय पर रहकर किसानों को गिरदावरी नकल की प्रतिलिपि उपलब्ध करायें। उन्होंने इस क्षेत्रा के किसानों से भी आग्रह किया है कि वे इस अवधि में संबंधित पटवारियों से गिरदावरी की प्रतिलिपि आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें