जयपुर के लिए दो नई "समर स्पेशल" ट्रेन
जयपुर। गर्मियों की छुटि्टयों में यूपी और गुजरात से राजस्थान की राजधानी आने वाले मुसाफिरों का सफर अब रेलवे से अधिक सुगम होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे अहमदाबाद और लखनऊ से जयपुर के लिए दो समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। अप्रेल से जून तक चलने वाली इन गाडियों के जरिए गर्मियों की छुियों में यात्रियों के दवाब को कम करने की कोशिश की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन केअनुसार आगामी पांच अप्रैल से अहमदाबाद से जयपुर तक गाडी संख्या 09425 प्रत्येक शुक्रवार को शाम साढे चार बजे रवाना होकर शनिवार सुबह सवा छह बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 09426 जयपुर से 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 8 बजे रवाना होकर शाम 7.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस रेलगाडी में कुल 22 डिव्बे होंगे।
तरूण जैन ने बताया कि एक अप्रैल से 24 जून तक गाडी संख्या 09407 प्रत्येक सोमवार 11.35 बजे रवाना होकर जयपुर होते हुए मंगलवार को अपराह्न 2.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 09408 लखनऊ से तीन अप्रैल से प्रत्येक बुधवार 02.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 07.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में 18 डिव्बे होगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें