रविवार, 17 मार्च 2013

सोनार दुर्ग के बहुआयामी वैभव ने किया अभिभूत



न्यायाधिपति अमिताव राय एवं नरेन्द्रकुमार जैन ने तनोट शक्तिपीठ में मैया के दर्शन किए,
सोनार दुर्ग के बहुआयामी वैभव ने किया अभिभूत
जैसलमेर, 17 मार्च/राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायाधिपति श्री अमिताव रॉय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने रविवार को जैसलमेर में विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया।

उन्होंने जैसलमेर के सरहदी क्षेत्र में अवस्थित तनोटराय माताजी मन्दिर में देवी मैया के दर्शन किए। श्री राय एवं श्री जैन ने तनोटराय माताजी में सपत्नीक दर्शन किए और बहुविध मंगल की कामना की। इसके बाद उन्होंने सीमा क्षेत्र को देखा तथा सीमावर्ती इलाकों में लोक जीवन, ग्राम्य एवं ढाणियों की बसावट, रहन-सहन आदि के बारे में जानकारी ली।

अद्भुत है सोनार का सौन्दर्य वैभव

इससे पूर्व न्यायाधिपति श्री अमिताव राय एवं न्यायाधिपति श्री नरेन्द्रकुमार जैन ने जैसलमेर शहर में जग विख्यात सोनार दुर्ग को देखा तथा इसके कलात्मक शिल्प सौन्दर्य एवं स्थापत्य, ऎतिहासिक गाथाओं, पुरा वैभव तथा परंपराओं की जानकारी पायी तथा दुर्ग का अवलोकन किया।

दुर्ग में चक्रवर्ती महेचा ने न्यायाधिपति श्री अमिताव राय एवं न्यायाधिपति श्री नरेन्द्रकुमार जैन का श्रीफल भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। सोनार दुर्ग के बहुआयामी वैभव को देख कर न्यायाधिपति खूब अभिभूत हो उठे।

इस दौरान जैसलमेर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोरधनलाल मीना तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोदकुमार सोनी साथ थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें