गुरुवार, 14 मार्च 2013
बाड़मेर /जैसलमेर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, उनकी ही जीप ले भागे
बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, उनकी ही जीप ले भागे
बाड़मेर /जैसलमेर
केबल चोरी के आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग करते हुए धावा बोल दिया। पुलिस व आरोपियों के बीच हुए संघर्ष के बीच आरोपी पुलिस की गाड़ी लेकर भी फरार हो गए। इसके बाद गाड़ी को सालमसिंह की ढाणी के पास छोड़ गए। जिसे गिराब पुलिस ने जप्त कर लिया। इधर, खुहड़ी व गिराब पुलिस ने संयुक्त टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खुहड़ी थाना क्षेत्र के कुख्यात आरोपी गोरधन सिंह ने दो दिन पूर्व पवन ऊर्जा संयंत्र की साइट पर चौकीदार को बंधक बनाकर केबल चोरी की थी। खुहड़ी थानाधिकारी को बुधवार को सूचना मिली थी कि केबल गाडिय़ों में लोडकर ले जा रहे हैं। इस पर थानाधिकारी मय टीम ने आरोपियों का पीछा शुरू किया। गिराब के पास स्थित चेतरोड़ी गांव में पुलिस ने नाकेबंदी करवा दी। इस पर आरोपियों ने देसी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस व आरोपियों के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा।
इस बीच आरोपी पुलिस की गाड़ी को लेकर भाग गए। आरोपी गोरधनसिंह के पास बोलेरो गाड़ी समेत दो और गाडिय़ां थी। जिसमें केबल के साथ उनके साथी भी सवार थे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो वे सालमसिंह की ढाणी के पास पुलिस की गाड़ी छोड़कर भाग गए। खुहड़ी व गिराब पुलिस ने संयुक्त रूप से टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि गोरधनसिंह, हालसिंह, श्रवण कुमार जैसलमेर पुलिस के वांटेड हैं। जिनके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है।
ञ्चचेतरोड़ी गांव के पास पुलिस व आरोपी हुए आमने सामने, देसी कट्टे से पुलिस पर किया फायर, केबल चोरी के आरोपियों का पीछा कर रही थी पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें