गुरुवार, 14 मार्च 2013
वकीलों ने किया सद््बुद्धि यज्ञ
वकीलों ने किया सद््बुद्धि यज्ञ
बाड़मेर अधिवक्ता संघ बाड़मेर के बैनर तले लामबद्ध हुए वकीलों की हड़ताल जारी है। बुधवार को सरकार व पुलिस की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें वकीलों ने सामूहिक रूप से आहुतियां दी। उल्लेखनीय है कि जयपुर में पुलिस की ओर से वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में वकील हड़ताल पर उतर आए। बुधवार को मुख्यमंत्री से दूसरे दौर की वार्ता की गई। जिसमें सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है। कलेक्ट्री में स्थित बार एसोसिएशन भवन के बाहर बुधवार को वकीलों की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। पंडित सोहनलाल दवे ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ शुरू किया। वकीलों ने आहुतियां देकर सरकार व पुलिस प्रशासन को सद््बुद्धि की कामना की। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सोहनलाल, सचिव अमृतलाल जैन, सुनीता चौधरी, किरण मंगल, स्वरूपसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, भगवानसिंह, राजेश विश्नोई, मनोज पारीक समेत बड़ी तादाद में वकील मौजूद थे।
बालोतरा. जिला अभिभाषक संघ के सभी अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के हितों के समर्थन में बुधवार को भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए न्यायालयों में अपनी उपस्थिति नहीं दी और आठवें दिन भी हड़ताल पर रहे। वकीलों ने अध्यक्ष सुरेशनारायण खारवाल के नेतृत्व में मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम १४ सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। इस दौरान सचिव रुगाराम सियाग, वरिष्ठ अधिवक्ता अमराराम चौधरी, रतनलाल चौधरी, महावीर तातेड़, बाबूलाल मेघवाल, खुशालाराम पटेल, उपाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, ओमप्रकाश डाभी, अचलाराम थोरी सहित अधिवक्ता मौजूद थे।
सिवाना. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के आह्वान पर स्थानीय अधिवक्ताओं की बेमियादी हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मदनदास रामावत के नेतृत्व में १४ सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपाध्यक्ष ऊमसिंह, सचिव लादाराम व देवेंद्र रतनू मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें