मंगलवार, 12 मार्च 2013
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत कार्यशाला आयोजित
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत कार्यशाला आयोजित
बाडमेर, 12 मार्च। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत जिले के चयनित श्रेणी के व्यकितयों (महानरेगा श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीडी श्रमिक एवं स्ट्रीट वेन्डर्स) को महज 30 रूपये के सालाना प्रीमियम पर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में तीस हजार रूपये तक की मुफत चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रति वर्ष परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को मिल सकेगा। मंगलवार को योजना की तैयारी के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने कहा कि यह योजना गरीब एवं आम जन के लिये अत्यन्त उपयोगी है और यह प्रयास करना होगा कि प्रत्येक पात्र श्रमिक को इसका लाभ मिल सकें। उन्होने कहा कि योजना को लागू किये जाने के लिये शत प्रतिशत लाभार्थियों के स्मार्ट कार्ड बनाये जाने जरूरी है। उन्होने इसके लिए सामूहिक कार्य योजना बनार्इ जाकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि सरकार की मंशा के मुताबिक सभी पात्र श्रमिकों को इसका लाभ मिलना सुनिशिचत हो सकें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने कहा कि निर्धन श्रमिकों की आर्थिक श्रमता इतनी नहीं होती कि वे दवा व उपचार पर अधिक पैसा खर्च कर सकें, ऐसे लोगों के लिए यह योजना अत्यन्त उपयोगी योजना है। संयुक्त निदेशक श्रम राजेश थानवी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत लाभानिवत को एक बार 30 रूपये देने के बाद साल भर तक कोर्इ खर्च नहीं देना पडेगा और 30 हजार रूपये तक का चिकित्सा लाभ लिया जा सकेगा। उन्होने बताया कि अस्पताल में आने जाने के लिये भी लाभानिवत को 100 रूपये दिये जाएगें।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने योजना को उपयोगी बताते हुए संबंधित अधिकारियों से योजना के कि्रयान्वयन में पूर्ण सहयोग देने को कहा। एलएण्डटी जनरल इश्योरेन्स कम्पनी के जोनल हैड हरीश दुबे ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एलएण्डटी के स्टेट हैड राजेश पटेल ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सभी बीमारियों का 30 हजार रूपये तक का सालाना र्इलाज हो सकतो है तथा लाभार्थी परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा जिससे वे 30 हजार रूपये तक का चिकित्सा लाभ ले सकेंगे।
एलएण्डटी के डिस्ट्रीक हैड रावलसिंह ने योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन के लिये अधिकारियों से सहयोग का अनुरोध किया। कार्यशाला में आर्इसीडीएम के परसाराम विश्नोर्इ, आरसीएचओ डा. एम.एल. मोर्च, डीओ एनआर्इसी दिलीप जैन, लेबर इस्पपेक्टर रूपाराम, विकास अधिकारी टीकमाराम, लादूराम, आर्इदानसिंह, संजय अमरावत, एन.आर.चौधरी, एम.एस. बेनिवाल, श्रीमती अभिलाषा, श्रीमती सविता टी, सभी ब्लाक के सीडीपीओ एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपसिथत थे।
-0-
रक्षा पेंशन अदालत 18 व 19 को बीकानेर में
बाडमेर, 12 मार्च। बीकानेर मिलिट्री स्टेशन में 18 एवं 19 मार्च को रक्षा पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु रक्षा पेंशन अदालत आयोजित की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि गौरव सेनानी एवं उनके आश्रित अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु उक्त पेंशन अदालत में उपसिथत होकर लाभ उठा सकते है।
-0-
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें