एनजीओ का पर्दाफाश,27 लड़कियां मुक्त
जयपुर। बेहतर शिक्षा के बहाने मणिपुर और नागालैण्ड से लड़कियों को जयपुर लेकर आने वाले एक फर्जी एनजीओ के "चाइल्ड होम" का मंगलवार शाम पर्दाफाश हो गया। दिल्ली के एनजीओ की मदद से जयपुर पुलिस ने इस "चाइल्ड होम" पर छापा मारा और वहां से 27 लड़कियों और 2 लड़कों को मुक्त कराया है।
मानसरोवर एसीपी सुखदेव जागिड़ ने बताया कि मानसरोवर में चल रहे एक चाइल्ड होम पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। यहां से 29 बच्चों को मुक्त कराया गया है। इन्हें फिलहाल गवर्मेट हॉस्टल्स में शिफ्ट किया गया है। एनजीओ से मिले दस्तावेज संदेहास्पद लग रहे हैं। हालांकि,फिलहाल पुलिस टीम जांच कर रही है और स्थिति पूरी तरह से साफ नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार इस कथित एनजीओ का संचालन जैकब जॉन नामक व्यक्ति के हाथ में था। जैकब पिछले 7-8 साल से मेट्रो मास हॉस्पिटल के पास स्थित आवासीय कॉलोनी में यह चाइल्ड होम चला रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस को चाइल्ड होम से ऎसा कोई दस्तावेज नहीं मिला,जिससे इसके संचालन का ठीक ठहराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें