सोमवार, 25 मार्च 2013
महामहिम राष्ट्रपति ने जोधपुर पुत्र एयर मार्शल जगदीश चन्द्र को
महामहिम राष्ट्रपति ने जोधपुर पुत्र एयर मार्शल जगदीश चन्द्र को
परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया
महामहिम राष्ट्रपति ने 23 मार्च 2013 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में अनुरक्षण कमान के प्रमुख एयर मार्शल जगदीश चन्द्र को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। यह सम्मान शांति के समय उच्चतम सेवाओं के लिए दिया जाता है।
एयर मार्शल जगदीश चन्द्र ने 08 जुलार्इ 1976 को भारतीय वायु सेना में एयरोनाटिकल इंजीनियर (इलेक्ट्रोनिक्स) ब्रांच में कमीशन प्राप्त किया। एयर मार्शल ने आर्इ आर्इ टी, दिल्ली से कम्प्यूटर टेक्नोलोजी में स्नात्कोतर उपाधि प्राप्त की है तथा फ्रांस में मिराज 2000 लड़ाकू जहाज के कम्प्यूट्राइज्ड अनुरक्षण प्रबंधन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
इन्होंने वायुसेना सेवाकाल के दौरान महत्वपूर्ण पदों जैसे मिराज 2000 बेस के वरिष्ठ अभियन्ता, लड़ाकू जहाज और हेलीकाप्टर प्रशिक्षण बेस के मुख्य अभियांत्रिकी अधिकारी आपरेशनल कमान के कमान संकेत अधिकारी, महत्वपूर्ण राडार और कम्यूनिकेशन बेस रिपेयर डिपो के वायु कमान अधिकारी, आपरेशनल कमान के वरिष्ठ अनुरक्षण स्टाफ अधिकारी और वायु सेना मुख्यालय दिल्ली में डायरेक्टर जनरल सिस्टम्स जैसे महत्व के पदो को सुशोभित किया है। इनकी वायुसेना के प्रति निस्वार्थ निष्ठा, काम के प्रति समर्पण, उच्च आदर्श और वायुसेना को नयी ऊंचाइयों की ओर ले जानी वाली गहरी सोच ने इन्हे अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए बखूबी प्रेरित किया। यही अनुभव इनके वर्तमान पद वायु अफसर कमान इन चीफ अनुरक्षण कमान के काम आ रहे हैं।
एयर मार्शल ने अनुरक्षण सुरक्षा तथा एयरक्राफ्ट और वेपन सिस्टम के रखरखाव में महत्वपूर्ण योगदान किया है सबसे महत्वपूर्ण योगदान नये जहाजो और नये सिस्टम्स के रखरखाव के लिए उभर रही नयी अनुरक्षण नीति को बनाने में रहा है। एयर मार्शल ने वायुसेना सिस्टम्स के रखरखाव से संबंधित जल्द की एक अनुरक्षण नीति कोरोजन प्रीवेंशन और कन्ट्रोल प्रोग्राम ;ब्च्ब्च्द्ध बनार्इ है। इनका मुख्य उददेश्य हमारे उत्पादों की गुणवता, सुरक्षा, मरम्मत तथा आपूर्ति प्रबंधन में सुधार लाना है। इन सबका परिणाम हमे लम्बे समय में वायुसेना सिस्टम्स की गुणवता, सुरक्षा और सुधार के रूप में देखने को मिलेगा।
अनुरक्षण कमान मुख्यालय में कम्पोजिट मेंटीनेंस सेल ;ब्डब्द्ध के गठन में एयर मार्शल का प्रयास सराहनीय रहा है। इस सेल के लागू होने से हमारी कार्य क्षमता तथा इन्वेंटरी प्रबंधन में सुधार हुआ है। इनके प्रयासों की वजह से ही वायु सैनिकों की वर्दी, स्वदेशीकरण तथा आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अच्छे परिणाम आ रहे हैं। कम्प्यूटर तकनीकी में मास्टर होने के कारण इन्होंने इमोल्स ;प्डडव्स्ैद्ध सिस्टम और ए एफ नेट सिस्टम ;।थ्छम्ज्द्ध को आम आदमी के प्रयोग करने लायक बनाया।
एयर मार्शल जगदीश चन्द्र को अति उच्च सेवाओं के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें