जैसलमेर स्वर्णनगरी में घुमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, विश्व विक्षात पर्यटन नगरी अपराध मुक्त व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज कुमार के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सुनील के पंवार एवं थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. के नेतृत्व में ऑपरेशन वेलकम को सफल बनाने हेतु। आज पुलिस एवं पर्यटक सुरक्षा बल की सांझा कार्यवाही में 02 लपको को गिरफतार किया।
कल दिनांक 02.03.13 को पर्यटक सुरक्षा बल के प्रभारी शैतानिंसंह सउनि के नेतृत्व में जालमसिंह व हितेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब से घुमने आये पर्यटकों की गाड़ी का मोटर साईकिल से पीछा कर परेशान करने वाले आलमखां पुत्र मुस्सेखां जाति मुसलमान नि0 भैंसड़ा को मोटर साईकिल नं0 आर.जे. 15 एसए 5623 सहित दस्तयाब कर थाना पर पेश किया, तथा उक्त आलमखां व इसके साथ मोटर साईकिल पर बैठे अन्य लपका खमीशोखां पुत्र अलीखां मुसलमान नि0 खुईयाला हाल होटल मरीना पैलेस जैसलमेर के विरूद्ध प्राथमिकी पेश करने पर पर्यटन व्यवसाय अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलकों पर आजाद किया गया तथा प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया गया।
कल दिनांक 02.03.13 को पर्यटक सुरक्षा बल के प्रभारी शैतानिंसंह सउनि के नेतृत्व में जालमसिंह व हितेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब से घुमने आये पर्यटकों की गाड़ी का मोटर साईकिल से पीछा कर परेशान करने वाले आलमखां पुत्र मुस्सेखां जाति मुसलमान नि0 भैंसड़ा को मोटर साईकिल नं0 आर.जे. 15 एसए 5623 सहित दस्तयाब कर थाना पर पेश किया, तथा उक्त आलमखां व इसके साथ मोटर साईकिल पर बैठे अन्य लपका खमीशोखां पुत्र अलीखां मुसलमान नि0 खुईयाला हाल होटल मरीना पैलेस जैसलमेर के विरूद्ध प्राथमिकी पेश करने पर पर्यटन व्यवसाय अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलकों पर आजाद किया गया तथा प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें