मंगलवार, 5 मार्च 2013

बीस साल से से फरार चोर पुलिस की गिरफ्त में

बीस साल से से फरार चोर पुलिस की गिरफ्त में

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बीस साल से फरार चल रहे चोरी के एक आरोपी को आज गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की हें .पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के अनुसार पुलिस थाना जैसलमेर में वर्ष 1993 से चोरी के मामले फरार स्थाई वारंटी जयसिंह पुत्र बाबुसिंह राजपुत निवासी दरियानाथ की बावडी जैसलमेर को बुधवार को कानि0 अजीतसिंह, पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया .


पर्यटकों को परेशान करने वाला लपका गिरफ्तार

जैसलमेर पंकज चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा एंव लपको विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे ’’ऑपरेशन वेलकम’’ के तहत आज दिनांक 05.03.2013 को कस्बा पोकरण में जैसलमेर रोड़ पर स्थित अस्थाई बस स्टेण्ड पर प्राईवेट व रोड़वेज बसों में सफर करने वाले देशी विदेशी पर्यटको को अपने कमीशन वाली होटल शिवा पैलेस मे रूकने हेतु दबाव बनाते व परेशान करते पाये जाने पर आरबखां पुत्र खेतेखां मुसलमान निवासी पड़ीयारी पुलिस थाना खुहड़ी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध राजस्थान पर्यटक एंव व्यवसाय अधिनियम, 2010 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


यातायात अधिनियम के तहत एम.वी.एक्ट के तहत 15 कार्यवाही


जैसलमेर पंकज चौधरी प्च्ै जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05.03.2013 को गंगाराम उ.नि. प्रभारी पुलिस थाना पोकरण के नेतृत्व में लालाराम स.उ.नि. व यातायात शाखा के जाब्ता ने एम.वी.एक्ट के तहत 11 वाहनों के चालान काट कर कार्यवाही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें