बाड़मेर को मिला नया मेडिकल कॉलेज
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट पेश करते हुए बुधवार को राजधानी में एक और मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोष्ाणा की। गहलोत ने इसके लिए बजट में 93 करोड़ रूपए का प्रस्ताव रखा है।
15 जिलामुख्यालयों पर मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने जयपुर के साथ ही 15 जिला मुख्यालयों पर भी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने का प्रस्ताव रखा है। बजट घोषणा में गहलोत ने श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के लिए लम्बे समय से प्रयत्न किए जा रहे थे।
दो अस्पतालों को 10-10 करोड़
बजट घोषणाओं में मुख्यमंत्री ने जयपुर और बीकानेर के दो अस्पतालों के लिए 10-10 करोड़ रूपए देने का प्रस्ताव रखा। इनमें बीकानेर का पीबीएम अस्पताल और जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें