मंगलवार, 5 मार्च 2013
BIG NEWS: राजस्थान को मिलेगी पेट्रोलियम रिफाइनरी ..प्रस्ताव पारित
जयपुर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंगलवार को नई दिल्ली में हुई बैठक में राजस्थान में रिफाइनरी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के बाद रिफाइनरी का प्रस्ताव पेट्रोलियम मंत्रालय को अनुमोदन के लिए जाएगा। मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही राज्य सरकार और एचपीसीएल के बीच एमओयू की कार्रवाई होगी। संभावना है कि एमओयू अगले एक पखवाड़े में होने की उम्मीद है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की अध्यक्षता एचपीसीएल के सीएमडी एस.आर. चौधरी ने की।
राज्य के बाड़मेर में 9 मिलियन टन सालाना की क्षमता वाली रिफाइनरी लगना प्रस्तावित है। एचपीसीएल इस प्रोजेक्ट पर 37,230 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान कर रही है। इस राशि में लागत मूल्य बढऩे पर बढ़ोतरी संभव है। नवीनतम तकनीक वाले इस प्रोजेक्ट को रिफाइनरी कम पेट्रो केमिकल्स नाम दिया गया है।
रिफाइनरी लगने के बाद राज्य में 129 तरह के उत्पादों की सैकंडों औद्योगिक इकाइयां लग सकेंगी। इससे बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालौर और नागौर में औद्योगिक विकास हो सकेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें