करौली जेल में बंदी ने लगाई फांसी
करौली/जयपुर। राजस्थान की करौली जिला जेल में मंगलवार को एक युवा बंदी ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की नाकाम कोशिश की। बैरक नम्बर 2 में बंद इस युवक को फंदा लगाते देख अन्य कैदियों ने चिल्लाना शुरू किया और समय रहते जेल प्रहरी मौके पहुंच गए और जान बचा ली गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आत्महत्या की कोशिश करने वाला युवक अमृत पुत्र जयफूल मीणा सवाई माधोपुर जिले के बामनवास थाना इलाके के झाड़ोली गांव का रहने वाला है। उसे एक कार(जायलो) लूट के मामले में 8/11/2012 को न्यायिक हिरासत में लिया गया था।
जानकारी के अनुसार बैरक नम्बर 2 में बंद अमृत ने कपड़े फंदा तैयार किया था और जब सुबह 6.10 बैरक खोले जा रहे थे तभी उसने फांसी लगा ली। इसी बीच अन्य कैदियों ने उसे देख लिया और चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रहरियों ने बैरक खोलकर जैसे-तैसे उसे बचाया।
कोतवाली थाने में मामला दर्ज
बंदी के फांसी लगाने की इस घटना के बाद जेल के मुख्य प्रहरी लक्ष्मण प्रसाद ने कोतवाली थाने में बंदी अमृत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
घरवालों से था परेशान
बंदी के बैरक से जेल प्रशासन को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में अमृत ने लिखा है कि,"मेरे घरवाले मुझ से परेशान हैं और मैं भी घरवालों से परेशान हूं। मैं अपनी मर्जी में मर रहा हूं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें