11 हजार पदों पर भर्ती अगले माह
अजमेर। प्रदेश में आरएएस और शिक्षक के करीब 11 हजार पदों पर अप्रेल में भर्ती होगी। आरपीएससी ने इन नई भर्तियों की पूरी तैयारी कर ली है। आयोग सचिव केके पाठक के मुताबिक द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के 9 हजार से अधिक, आरएएस व अधीनस्थ भर्ती सेवा के 750 से ज्यादा, प्रथम श्रेणी शिक्षकों के 700 से अधिक तथा सैकण्डरी स्कूल हैड मास्टर के करीब 150 पदों पर भर्ती होगी। आरएएस 2013 की प्रारंभिक परीक्षा जून एवं शिक्षक भर्ती जुलाई से सितम्बर के बीच हो सकती है।
सरकार ने मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापक की जगह अब द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की विषयवार भर्ती कराने का फैसला किया है। आयोग को पूर्व में भेजी गई मिडिल एचएम की अभ्यर्थना सरकार वापस लेगी। आयोग ने एचएम के लिए करीब पांच लाख अभ्यर्थियों के आवेदन ले रखे हैं। इनमें से जो अभ्यर्थी पुन: आवेदन करेंगे, उनका परीक्षा शुल्क नई भर्ती में समायोजित हो जाएगा। शेष आवेदकों को उनका शुल्क लौटाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें