रविवार, 3 मार्च 2013

नवंबर से देश भर में शुरू होंगे महिला बैंक

नवंबर से देश भर में शुरू होंगे महिला बैंक
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा है कि नवंबर से देश भर में विशेष महिला बैंक शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश भर में महिला बैंक की छह शाखाएं खोली जाएगी। केन्द्र,उत्तर,दक्षिण,पूर्व,पश्चिम और उत्तर पूर्व में एक-एक शाखा खोली जाएगी।

चिदंबरम से जब पूछा गया कि क्या महिला बैंक खोलने का सुझाव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया था,तो उन्होंने कहा कि जयपुर घोषणा पत्र में यह सुझाव दिया गया था कि हमें महिला बैंक खोलने पर विचार करना चाहिए। महिला बैंक खोलने के प्रति मेरा भी झुकाव था,इसलिए मैंने इस सुझाव को स्वीकार किया और बजट में महिला बैंक खोलने की घोषणा की।

महिला बैंक को लेकर इस महीने के अंत तक इंडस्ट्री से जुड़े बेहतर लोगों को ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए कहा जाएगा। मैं कुछ बैंकर्स और अन्य लोगों को एक साथ बैठकर ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए कहूंगा। उम्मीद है कि मार्च के अंत तक ब्लू प्रिंट तैयार हो जाएगा। इसके बाद हम आगे बढ़ेंगे और इसे लागू करने की कोशिश करेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि महिला बैंक के लिए लाइसेंस लेने में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्योंकि ये बैंक सरकारी होंगे। बैंक खोलने के लिए सभी तैयारियां अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। जब उनसे पूछा गया कि क्या महिलाओं के लिए कोई विशेष योजना होगी तो उन्होंने कहा कि ब्लू प्रिंट में विशेष योजना होगी। पहले ब्लू प्रिंट तैयार हो जाने दीजिए। इसके बाद मैं उसे सार्वजनिक करूंगा।

गौरतलब है कि 28 फरवरी को पेश किए गए आम बजट में विशेष महिला बैंक खोलने की घोषणा की गई थी। इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रूपए रखे गए हैं। ये बैंक महिलाओं और महिलाओं की ओर से संचालित बिजनेस के लिए ऋण देगा। बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों की भी मदद करेंगे। बैंक में ज्यादातर महिलाओं की भर्ती होगी,जो लैंगिक मुद्दों को एड्रेस करेगी। बैंक में महिलाओं के साथ साथ पुरूष भी पैसा जमा करा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें