रविवार, 3 मार्च 2013
9 लाख के रिफाइंड से भरा कैंटर राजस्थान से बरामद
हथीन : जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए 9 लाख रुपये कीमत से भरा रिफाइंड का कैंटर उसके ड्राइवर व क्लीनर ने राजस्थान के सीकरी गांव निवासी एक गिरोह को बेच दिया। बाद में जब यह गिरोह इसी माल को हथीन के धीरनकी गांव में बेचने की जुगत में था, तब पुलिस की अपराध शाखा हथीन की टीम ने राजस्थान पुलिस की सहायता से बेचे गए कैंटर व माल को बरामद कर लिया। चालक व परिचालक फरार है।
महेंद्रगढ़ निवासी सतीश के पास एक आयशर कैंटर है। उसके कैंटर से जयपुर से फोरचून कंपनी का रिफाइंड ऑयल दिल्ली पहुंचाना था। सतीश ने बताया कि कैंटर को 18 फरवरी को दिल्ली पहुंचना था, लेकिन वह तय समय पर निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। उसने अपने ड्राइवर व परिचालक के मोबाइल फोन पर संपर्क स्थापित किया तो वे बंद मिले।
इसके बाद सतीश ने जहां से ट्रक में माल लोड किया गया था, उसी क्षेत्र के संबंधित थाने करधन जयपुर में चालक व परिचालक के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया। जयपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस की अपराध शाखा हथीन के प्रभारी अब्बास खान को पता चला कि राजस्थान के थाना खेड़ा स्थित सीकरी गांव में रहने वाला एक गिरोह हथीन थाना क्षेत्र के गांव धीरनकी में आयशर कैंटर व रिफाइंड को बेचने की जुगत भिड़ा रहा है। अब्बास खान ने मोबाइल सर्विलांस के जरिये पता लगाया कि कैंटर माल समेत सीकरी गांव में जंगल में खड़ा हुआ है। स्थानीय पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद लेकर सीकरी गांव में दबिश दी और वहां से कैंटर व माल बरामद कर लिया। इस मामले में चालक परिचालक समेत इस माल को खरीदने व बेचने के प्रयास में जुटे गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी बकाया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें