बुधवार, 6 मार्च 2013

सिगरेट,बीड़ी महंगी,मसाले सस्ते

सिगरेट,बीड़ी महंगी,मसाले सस्ते
जयपुर। राजस्थान में अब सिगरेट,बीड़ी सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद महंगे हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2013-14 के बजट में तम्बाकू उत्पादों पर कर की दर को 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की घोषणा की है।

सभी तरह के मसाले सस्ते हो गए हैं। मसलन साबूत जीरा,सूखी मिर्ची,सौंफ,हल्दी सहित अन्य मसालों को कर मुक्त कर दिया गया है। स्टील लैस स्टील के वायर सस्ते हो गए हैं। इन पर कर की दर 14 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है।

1 लाख से कम की आबादी वाले शहरों में अब मैरिज गार्डन और धर्मशालाओं को विलासिता कर से मुक्त कर दिया गया है। सभी तरह की भूमि को भूमि कर से मुक्त करने की घोषणा की गई है। डेवलपर पर देय स्टॉम्प डयूटी को 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है। हैंडिक्रॉफ्ट विनिर्माण में काम आने वाली चीजों को सस्ता कर दिया गया है। इन पर कर की दर को 14 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

गरीबों का रखा ध्यान
मुख्यमंत्री ने अपने बजट में गरीबों का विशेष खयाल रखा है। बीपीएल परिवारों को अब एक रूपए प्रति किलो के हिसाब से गेंहू मिलेगा। बीपीएल परिवार 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से सरकारी दुकानों से चीनी खरीद सकेंगे। पहले चीनी 15 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलती थी। एपीएल परिवारों अब सरकारी राशन की दुकानों से 5 रूपए प्रति किलो के हिसाब से आटा खरीद सकेंगे। पहले आटा 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें