नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी एयरटेल ने मुफ्त रोमिंग सर्विस की शुरूआत कर दी है। वहीं, बैंक अपने कस्टमर्स को भेजे जाने वाले मैसेज के एवज में चार्ज वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। अब तक यह सेवा फ्री थी लेकिन अब किसी तरह के ट्रांजैक्शन होने पर एसएमएस की सर्विस के लिए 15 रुपये प्रति तीन महीने के हिसाब से लिए जाएंगे।
एयरटेल ने फिलहाल इस सर्विस को 5 राज्यों में ही चालू किया है। यह राज्य बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (कोलकात्ता को छोड़कर) हैं।
कंपनी की रोमिंग फ्री सर्विस का फायदा उठाने के लिए मोबाइल यूजर्स को 21 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद यूजर्स इन 5 राज्यों में 30 दिन तक रोमिंग फ्री इनकमिंग का फायदा उठा सकेंगे।
रोमिंग के दौरान एयरटेल दिल्ली में अपने ग्राहकों से इनकमिंग और लोकल आउटगोइंग पर 1 रुपये प्रति मिनट लेती है। वहीं, एसटीडी कॉल के लिए 1.5 पैसे प्रति सेकंड लिया जाता है।
दिलचस्प है कि सरकार ने पहले मार्च 2013 से देश भर में रोमिंग फ्री किये जाने की बात कही थी। मोबाइल कंपनियों द्वारा तैयारियां पूरी न हो पाने के चलते हाल में ही टेलीकॉम मिनिस्टर कपिल सिब्बल ने इस डेडलाइन को बढ़ा दिया था। नई डेडलाइन के मुताबिक इसी साल अक्टूबर से रोमिंग चार्ज से मुक्ति मिल सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक, रोमिंग फ्री सर्विस को लेकर मोबाइल कंपनियों द्वारा ट्रायल शुरू हो चुका है जो अगले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें