डुबकी लगाने गए मुख्यमंत्री का बैग पार
इलाहाबाद। संगम में डुबकी लगाने आए असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का बैग एक टैक्सी से गायब हो गया। टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय कांग्रेस नेता जावेद उर्फी के मुताबिक शनिवार को गोगाई सर्किट हाउस के कमरे में झपली ले रहे थे। उनका प्रोटोकॉल अधिकारी विपुल गोगोई मिठाई खरीदने के लिए सिविल लाइंस इलाके गए हुए थे।
दुकान से मिठाई खरीदने के बाद जब गोगोई वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि टैक्सी की पीछे की सीट पर रखा गायब है। बैग में मुख्यमंत्री गोगोई के एक लाख रूपए,जरूरी दस्तावेज,कैमरा और अन्य सामाना था। उर्फी के मुताबिक गोगोई ने शहर घूमलने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी।
जब टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि मैंने कोई बैग नहीं देखा। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। उसी शाम को मुख्यमंत्री गोगोई और उनका स्टॉफ हेलीकॉप्टर से लौट गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक टैक्स ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई लेकिन बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। ड्राइवर लगातार यही बात कह रहा है कि उसने कोई बैग नहीं देखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें