मंगलवार, 5 मार्च 2013

जयपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी

जयपुर रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी
जयपुर/श्रीगंगानगर। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरू को फांसी दिए जाने का बदला लेने की धमकी दी है। फिरोजपुर (पंजाब) के डीआरएम को मिले पत्र में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 13 और 23 मार्च को धमाकों की धमकी दी गई है। इसमें 23 मार्च को जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को उड़ाने की धमकी दी गई है।

इसके बाद प्रदेश भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जयपुर एडिशनल कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आतंकी हमले के अलर्ट के निर्देश आए हैं। शहर में थाना पुलिस के अलावा राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।

स्वर्ण मंदिर का नाम भी
पत्र में 13 मार्च को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, पटियाला के कालीदेवी मंदिर, जालंधर के देवी तला मंदिर के अलावा फगवाड़ा, लुधियाना और हनुमानगढ़ के धार्मिक स्थलों पावर हाउस व पेट्रोल पम्पों पर हमले की धमकी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें